चंदवाजी (जयपुर)। चंदवाजी थाना पुलिस ने गबन के मामले में निम्स यूनिवर्सिटी के पूर्व निदेशक अनुराग तोमर को गिरफ्तार किया है। उस पर ट्रस्ट के खातों से लाखों रुपये का गबन करने का आरोप है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक इंडियन मेडिकल ट्रस्ट की राशि का निजी फर्म हाउस में उपयोग कर गबन का मामला निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एवं चांसलर डॉ. बीएस तोमर ने दर्ज कराया था। इस मामले की जांच थाना प्रभारी अमीर हसन कर रहे थे।बाद में जांच गोविंदगढ़ पुलिस उपअधीक्षक दीपक शर्मा को यह जांच सौंपी गई थी।
पिता-पुत्र डा. बीएस तोमर और अनुराग तोमर के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में बाप ने बेटे को गिरफ्तार करवा दिया, लेकिन निम्स की प्रबंध निदेशक और अनुराग की मां शोभा तोमर बेटे के बचाव में थाने पहुंच गई और गिरफ्तारी को गलत बताते हुए पुलिस पर बीएस तोमर से मिलीभगत का आरोप लगाया है।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope