• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली पुलिस का पूर्व एएसआई गिरफ़्तार

Former Delhi Police arrest ASI - Jaipur News in Hindi

जयपुर/ दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण की जमीन को फर्जी तरीके से एक व्यवसायी को बेचान कर दो करोड़ रुपए की ठगी मामले में दिल्ली पुलिस के पूर्व एएसआई को संजय सर्किल थाना पुलिस ने शनिवार रात गिरफ़्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

एसएचओ दिनेश कुमार ने बताया कि जालसाजी के मामले में आरोपित जयसिंह (54) निवासी मोतीबाग वेस्ट सिराय रोहिला नई दिल्ली को गिर तार किया है। आरोपित जयसिंह दिल्ली पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक रह चुका है। वर्ष 2018 में वीआरएस लेने के बाद से प्रोपर्टी कारोबार का काम करने लगा। चांदपोल बाजार निवासी संतोष मीणा ने वर्ष 2016 में प्रकरण दर्ज कराया कि वह चांदपोल गेट के पास रेस्टोरेंट का संचालन करता है।

एक दलाल के मार्फत उसकी मुलाकात जयसिंह से हुई थी। जिससे दिल्ली में एक जमीन का सौदा दो करोड़ रुपए में तय हुआ। आरोपित जयसिंह व उसके तीन भाईयों ने जमीन का भुगतान बैंक खाते में प्राप्त किया। जमीन को लेकर टालमटोल करने पर पीडि़त को पता चला कि आरोपितों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उसे दिल्ली विकास प्राधिकरण की जमीन बेच है।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की। जालसाजी में शामिल दस आरोपितों में से पूर्व में पुलिस ने छह आरोपितों को गिर तार कर जेल भेज दिया। आरोपित जयसिंह और उसके तीन भाईयों को पकडऩे जयपुर पुलिस तीन बार दिल्ली पहुंची, लेकिन जयसिंह उन्हें गचा देकर निकल गया। दिल्ली गई पुलिस की टीम को शनिवार को उस समय कामयाबी हासिल हुई जब जयसिंह उनके हाथ लग गया। पुलिस मामले में फरार चल रहे उसके तीनों भाईयों की भी तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Former Delhi Police arrest ASI
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arrested, delhi police, former asi, land of delhi development authority, false ways, endorsement to a businessman, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved