• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पाली संभाग बनने से होगा मारवाड़ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास: मुख्यमंत्री

Formation of Pali division will lead to all-round development of Marwar region: Chief Minister - Jaipur News in Hindi

- पाली जिले से आए प्रतिनिधिमण्डल ने दिया धन्यवाद

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंगलवार को पाली जिले से आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की तथा नए जिलों एवं संभाग के गठन तथा प्रदेश की जनता को महंगाई की मार से राहत दिलाने के लिए आयोजित कैंपों के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री आवास पर प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि लम्बे अरसे से नए जिले तथा संभाग बनाने की मांग हो रही थी। राज्य सरकार द्वारा 19 नए जिले तथा 3 संभाग बनाने से जनता में खुशी की लहर है। छोटी प्रशासनिक इकाइयों से विकास में सुगमता होगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में समयबद्ध प्रगति होगी।

गहलोत ने कहा कि पाली को संभाग बनाने से मारवाड़ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना के तहत बनने वाले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा भाग जोधपुर-पाली-मारवाड से गुजरेगा। इससे क्षेत्र में निवेश, रोजगाार तथा नियोजित नगरीय विकास की बड़ी संभावनाएं हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के जनकल्याणकारी बजट की चर्चा देशभर में हो रही है। बजट में किसान, युवा, विद्यार्थी सहित सभी वर्गों को राहत प्रदान की गई है।

प्रदेश की जनता को मिल रही है महंगाई से राहत-

मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से लगभग 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों को 2000 यूनिट, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर महंगाई से राहत दी जा रही है। साथ ही निरोगी राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का निःशुल्क ईलाज, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, महात्मा गांधी नरेगा योजना में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार तथा कथौड़ी, सहरिया और विशेष योग्यजन को 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार मिलने से आमजन का संबल मिलेगा।

गहलोत ने कहा कि पशुपालकों को लम्पी रोग से मृत दुधारू पशुओं के लिए प्रति गाय 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत प्रति पशुपालक अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए का बीमा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को हर माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिलेंगे।

राज्य सरकार की योजनाएं पूरे देश में चर्चा का विषय-

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की बेहतरीन योजनाओं की पूरे देश में चर्चा हो रही है। शिक्षा व स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि बड़ौदा महाराज ने एक युवा को विदेश में पढ़ने के लिए भेजा और वो डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व बनकर लौटे। राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत 500 बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजा जा रहा है। विदेश में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने से इन बच्चों की प्रतिभा में और निखार आएगा तथा ये बच्चे भी देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, विधायक महादेव सिंह खण्डेला, हीराराम मेघवाल एवं खुशवीर सिंह, मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Formation of Pali division will lead to all-round development of Marwar region: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: formation, pali division, development, marwar region, chief minister, jaipur, pali district, chief minister ashok gehlot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved