जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर में बायोलोजिकल पार्क हेतु भूगोर वन क्षेत्र में चिन्हित किए गए स्थान एवं भाखेड़ा में बनने वाले एनिकट के लिए चिन्हित स्थान का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री शर्मा ने वन विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बायोलोजिकल पार्क को पर्यावरण के मापदण्डों के अनुकूल विकसित कराया जाए एवं पार्क के प्राकृतिक सौन्दर्य का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे शहर के लोगों के साथ-साथ अलवर जिले में आने वाले पर्यटकों को भी प्राकृतिक सौन्दर्य की अनुभूति का अहसास हो सके। उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा इस कार्य को समयबद्ध रूप पूर्ण कराया जाए। जल संसाधन विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय बनाए रखे हुए कार्य को गति देवे।
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope