जयपुर । वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अलवर शहर में वीरांगना बहनों को उनके निवास पर जाकर मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा का सन्देश सौंपा तथा श्रीफल आदि भेंट कर शॉल औढाकर उनका सम्मान किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री शर्मा ने मालवीय नगर निवासी वीरांगना गीता देवी, रणजीत नगर निवासी वीरांगना कान्ता देवी, कालाकुआं निवासी वीरांगना श्यामवती देवी एवं स्कीम नं. 8 निवासी वीरांगना प्रकाशदेवी के घर पर जाकर शॉल ओढाकर, मिठाई व श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। साथ ही मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा का प्रदेश की वीरांगना बहनों के लिए भेजा गया संदेश सौंपा। उन्होंने कहा कि अलवर वीरों की भूमि है तथा इस मिट्टी के सपूत देश की निरन्तर सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में देश के जवान सीमाओं की रक्षा करते हैं जिसकी वजह से हम देश में महफूज रहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की वीरांगना बहनों के सम्मान के लिए अनूठी पहल की है जिसमें प्रदेश की वीरांगना बहनों के लिए उपहार व उनके लिए संदेश पत्रा उनके निवास स्थान पर जाकर भेंट किए जा रहे हैं।
वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने आज एक पेड मां के नाम अभियान एवं हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आडापाडा हनुमान मंदिर परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने हनुमान जी महाराज की पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान में ‘हरियालो राजस्थान अभियान’ को समाहित कर प्रदेश में 7 करोड पौधे लगाकर धरती मां को हराभरा व पर्यावरण को संरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अपनी मां के नाम का पेड लगाकर इस अभियान से जुडे व पर्यावरण संरक्षण में अपना भूमिका निभाए।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
ढाका में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने उठाया बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope