जयपुर । राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव के साथ जिला कलेक्टर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के लिए माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार का दिन नियत किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव को वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित करने से पूर्व बैठक आयोजन का कारण, आवश्यकता, अवधि एवं पूर्व में की गई वीसी की तिथि एवं अवधि का उल्लेख करते हुए मुख्य सचिव से अनुमति लेनी होगी। संबंधित विभागीय मंत्री जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित करना चाहें तो इसके लिए पूर्व अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न विषयों को लेकर विभागों द्वारा जिला कलेक्टर्स के साथ बार-बार वीसी आयोजित किए जाने से कलेक्टर्स को जिले में सुचारू रूप से कार्य संपादित करने में कठिनाई होती है। इसके दृष्टिगत मुख्य सचिव ने यह आदेश जारी किये हैं।
उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
उदयपुर हत्याकांड : आरोपी मोहम्मद गौस का है पाकिस्तान से संबंध, 10 दिन पहले बनाई थी कन्हैया की हत्या की साजिश
महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में देशमुख और मलिक को वोट देने की इजाजत देने की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Daily Horoscope