• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सहकारिता मंत्री के निर्देश पर हुई वार्ता के बाद पैक्स व्यवस्थापकों ने स्थगित किया आन्दोल

Following the Cooperative Ministers directive, PACS administrators suspended their agitation. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक के निर्देश पर सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और पैक्स व्यवस्थापकों के संगठनों के मध्य सोमवार को नेहरू सहकार भवन में वार्ता हुई। वार्ता में बनी सहमति के बाद पैक्स व्यवस्थापकों ने आन्दोलन को स्थगित कर सहकार सदस्यता अभियान में उत्साहपूर्वक भागीदारी का निर्णय लिया। दक के निर्देश पर अधिकारियों ने संघर्ष समिति के सदस्यों से उनके चार्टर पर विस्तार से चर्चा की। अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) के कक्ष में हुई चर्चा के दौरान संघर्ष समिति की विभिन्न मांगों पर सहमति बनी। इनमें कैडर ऑथोरिटी का गठन, नियमितिकरण (स्क्रीनिंग), बैंकिंग सहायक भर्ती एवं बैंक ऋण पर्यवेक्षक (एल.एस.) पद पर चयन से संबंधित मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का निर्णय शामिल है। साथ ही, सहकारी पैक्स कर्मियों की अन्य मांगों पर भी परीक्षण कर सकारात्मक कार्यवाही किए जाने पर सहमति बनी। पैक्स कर्मियों की लम्बे समय से जारी मांगों पर सहमति बनने से उन्होंने प्रसन्नतापूर्वक आन्दोलन स्थगित कर सभी कार्यों को सुचारू रूप से एवं अधिक उत्साह के साथ सम्पन्न करने का निर्णय लिया। सहकारिता मंत्री दक ने आन्दोलन स्थगित किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के कामकाज में तेजी आएगी और इसके अंतर्गत किए जा रहे कार्य तीव्र गति से सम्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पैक्स व्यवस्थापकों के प्रति संवदेनशील रवैया अपनाते हुए उनकी उचित मांगों के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।
मांगों पर सहमति के बाद प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल की मौजदूगी में समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। इस दौरान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के अंतर्गत सभी पैक्स कर्मियों द्वारा पूरे मनोयोग से कार्य कर इसे सफल बनाने का भरोसा दिलाया।
वार्ता में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) संदीप खण्डेलवाल, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक, राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष हनुमान सिंह राजावत, राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ, जयपुर (भा.म.सं.) के प्रांतीय अध्यक्ष कुलदीप जंगम, राजस्थान सहकारी विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मदन मेनारिया तथा सहकारी साख समितियां एम्प्लाइज यूनियन, राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष सरज भान सिंह आमेरा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Following the Cooperative Ministers directive, PACS administrators suspended their agitation.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, minister gautam kumar dak, pacs administrators suspended their agitation\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved