सत्येंद्र शुक्ला
जयपुर । प्रदेश के पाली, सिरोही, जालोर और बाड़मेर जिलों में आई बाढ़ के बाद मची तबाही के बाद राज्य सरकार की तरफ से विभिन्न मदों को लेकर मुआवजा राशि भेज दी गई है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने केंद्रीय सहायता के लिए केंद्र सरकार को भी खत लिखा है। आपको बता दे कि बाढ़ से प्रदेश के विभिन्न जिलों में 27 लोगों की मौत हो गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से अब तक 22 मृतकों के परिजनों को 88 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है।
जबकि आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से सड़कों की मरम्मत के लिए पाली के लिए 11 करोड़ रुपये, सिरोही के लिए साढ़े छह करोड़ रुपये, जालोर के लिए 21 करोड़ रुपये और बाड़मेर के लिए 15 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
वहीं बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए या ढहने वाले मकानों को लेकर मुआवजा राशि देने के लिए भी धनराशि भेजी जा चुकी है। आपका प्रबंधन विभाग के मुताबिक क्षतिग्रस्त मकानों के लिए बाड़मेर जिला प्रशासन को 140 लाख रुपये, जालोर को 55 लाख रुपये, पाली को 118 लाख, और सिरोही को 111 लाख रुपये की भेजे जा चुके है। जबकि कपड़े, बर्तन और अन्य रिलीफ कार्यों के लिए बाड़मेर, सिरोही और जालोर को 37-37 लाख रुपये और पाली को 29 लाख रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope