जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने सोमवार को यहां सवाई मानसिंह अस्पताल में पहला जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को सस्ती दवाइयों के लिए अब दर-दर नहीं भटकना होगा। अस्पताल परिसर के अन्दरगुणवत्तापूर्ण दवाइयां औसत बाजार मूल्य से 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ, जयपुर द्वारा संचालित दवा विक्रय केन्द्र से उपलब्ध होगी। एस.एम.एस. अस्पताल में यह पहला केन्द्र है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किलक ने बताया कि इस दवा विक्रय केन्द्र के खुलने से आमजन के साथ-साथ पेंशनर्स एवं सरकारी कर्मचारियों को अधिक फायदा मिलेगा। दवा विक्रय केन्द्र पर 600 से अधिक उच्च गुणवत्ता की दवाईयां एवं 154 सर्जिकल एवं अन्य उपभोग्य उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें मधुमेह, कार्डियक, रक्त चाप, ग्रेस्ट्रो, विटामिन्स, एंटी बायोटिक्स इत्यादि से संबंधित दवाइयां मिलेगी। अभी 124 प्रकार की दवाइयां दुकान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गरीबों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील हैं और उनकी सोच के अनुरूप गरीबों को उच्च गुणवत्ता की दवाईयां किफायती दामों पर उपलब्ध कराने के लिए सहकारिता के माध्यम से यह पहल की गई है। अभी एस.एम.एस. अस्पताल में यह दवा विक्रय केन्द्र खोलने जा रहे हैं और शीघ्र ही प्रदेश के अन्य स्थानों पर उपभोक्ता संघ एवं जिला भण्डारों के द्वारा ऎसे दवा विक्रय केन्द्र खोल कर गरीबों को सस्ती दरों पर दवाईयां उपलब्ध करवाएंगे।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
हंगामे के कारण मंगलवार को भी लोक सभा में नहीं हो पाया कामकाज,कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित
गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने पकड़ा
Daily Horoscope