जयपुर। राजधानी के मालवीय नगर इलाके में वार्ड नंबर-54 से पार्षद सर्वेश की स्कोर्पियो गाड़ी पर रविवार देर रात फायरिंग करने का मामला सामने आया है। हालांकि पार्षद गाड़ी में मौजूद नहीं थे, उनका परिवार उसमें सवार था। हमले में सभी सुरक्षित है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर-54 से पार्षद सर्वेश की स्कोर्पियो गाड़ी पर फायरिंग की गई है। रिपोर्ट के अनुसार प्रतापनगर कॉलोनी टोंक रोड पर उनका निवासस्थान है। उनका छोटा भाई सुधीर शर्मा अपनी पत्नी व बच्चों और पार्षद सर्वेश के बच्चों के साथ स्कोर्पियो गाड़ी से दिल्ली से आ रहा था। इसी दौरान रात करीब 12 बजे महावीर कैंसर हॉस्पिटल के पास अज्ञात बदमाश ने गाड़ी पर फायर किया। गोली गाड़ी के दाए ओर के शीशे से पीछे वाले शीशे को तोड़ते हुए निकल गई। एकाएक हुए फायर से स्कोपियों में सवार परिवारजन कुछ नहीं समय पाया। कुछ दूरी पर आगे जाकर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर देखने पर फायर करने का पता चला। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल रही है।
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope