जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में आज सुबह उस समय हंगामा मच गया जब दो मंजिला एक शाॅप से आग की लपटें दिखाई दीं। बाद में आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने दमकल को मौके पर बुलाया। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में तीन घंटे लगे। पांच दमकलों ने कई फेरे लिए और पानी की तेज बौछार की तब जाकर आग पूरी तरह से शांत हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विश्वकर्मा पुलिस ने बताया कि सीकर रोड पर तेजाजी मंदिर के नजदीक स्थित अग्रवाल मोटर्स में यह आग लगी। दो मंजिला अग्रवाल मोटर्स में वाहनों के पार्टस और आॅयल रखा हुआ था। नीचे दुकान और उपर गोदाम था। आज पूर्ण लाॅकडाउन के कारण दुकान नहीं खाोली गई थी। गोदाम में पाटर्स के अलावा भारी मात्रा में वाहनों में डालने वाला आॅयल भी रखा हुआ था।। चिंगारी लगने के बाद आग आॅयल के ड्रमों और छोटे केन मे लगी और विकराल होती गईं।
आग की विकराल स्थिति देखकर आसपास के क्षेत्र की बिजली भी कुछ देर के लिए बाधित की गई। दुकान मालिक को इसकी सूचना दी गई तो वे भी कुछ देर मंे मौके पर पहुंचे। दुकान मलिक ने पुलिस को बताया कि कई हफ्तों के बाद तो जैसे-तैसे कुछ घंटों के लिए ही सही लेकिन काम तो शुरु हुआ था। पहले ही बहुत नुकसान हो चुका था और उपर से आग ने जली में घी का काम किया है। लाखों रुपयों का सामान जलकर नष्ट हो गया है। जो सामान बचा है वह भी पानी की तेज बौछारों के चलते खराब हो गया है। पुलिस आग लगने का प्राथमिक कारण फिलहाल शाॅर्ट सर्किल ही बता रही है। लेकिन पूरे घटनाक्रम की जांच भी जारी है।
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope