जयपुर। सांगानेर खुली जेल में देर रात एक कमरे में अचानक आग लग गई। कमरे से धुंआ निकलता देखकर जेल प्रशासन ने सांगानेर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कैदियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से कमरें में रखा कैदी का बिस्तर व अन्य सामान जल गया। घटना रात करीब एक बजे की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार रात को सांगानेर खुली जेल में बने कमरे में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर आग को कैदियों की मदद से बुझाया। आग से कमरें में रखे बिस्तर व अन्य सामान जल गया। आग दीपाराम के कमरे में लगी थी। घटना के समय दीपाराम शराब के नशे में बाहर घूमता मिला। घटना स्थल पर शराब की बोतल व गिलास भी पड़ा मिला।
जांच में सामने आया कि शराब पीने के दौरान दीपाराम बीडी पी रहा था। वह शराब पीकर बाहर चला गया और बीडी वहीं पर पड़ी रह गई। इससे बिस्तरों में आग लग गई। आग से जेल प्रशासन में अफरा तफरी मच गई थी। आग की सूचना पर जेल प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope