जयपुर। शासन सचिवालय के पास स्थित खनिज भवन में सोमवार सुबह आग लगने से दहशत फैल गई। आग से भवन में रखी कई महत्त्वपूर्ण फाईलें व रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची एक दमकल की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे खनिज भवन में आग लगी थी। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने भवन में आग लगने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग से भवन के कमरे में रखी कई फाइलें, कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। आग जिस कमरे में लगी उसमें बजरी खनन के पट्टे, बजरी के अवैध खनन पर करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई से जुड़ी फाइलें और रिकॉर्ड रखा था। आग प्रथमद्ष्टया शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री 10 अगस्त को पानीपत में इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को करेंगे समर्पित
महाराष्ट्र : शिंदे-फडणवीस सरकार का आज होगा मिनी-कैबिनेट विस्तार
लोग परिवार आधारित पार्टियों को स्वीकार करने के मूड में नहीं : शाह
Daily Horoscope