जयपुर। मुहाना इलाके में सोमवार देर रात शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई बाहरी हिस्से में लगी आग से पार्किंग में खड़ी 4 गाड़ियां जल गई। इलाके में दहशत फैल गई आग बुझाने के प्रयास में तीन जने झुलस गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि मानसरोवर के सेक्टर 42 में बने एक मकान में रात करीब 12:15 बजे आग लगी थी। मकान के बारी और बिजली के बोर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की निकली चिंगारीओं ने पार्किंग में खड़ी 4 दुपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया वाहनों से निकलती आग की लपटों को देखकर लोगों की आंख खुल गई।
दहशत का माहौल फैल गया बिजली बोर्ड में हुए शॉर्ट सर्किट से ऊपर के कमरों में भी शार्ट सर्किट गोवा और कुछ सामान उसकी चपेट में आ गया। आग बुझाने के प्रयास में वहां रहने वाले सुरेश शर्मा उसका बेटा नमन पड़ोसी भगवान दास झुलस गए। सूचना पर पहुंची, पुलिस ने दो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। तीनों झुलसे व्यक्तियों को एस एम एस अस्पताल भिजवाया। जहां सुरेश और उसके बेटे नमन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं गंभीर झुलसी अवस्था में भगवान दास का इलाज जारी है।
हिंसा करने वालों के खिलाफ तेज होगा एक्शन- गृहमंत्री ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
एसएफजे मामले में दीप सिद्धू एनआईए समन पर पेश नहीं हुए थे
किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर हो गया प्रदर्शन - मनोहर लाल खट्टर
Daily Horoscope