• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

50 स्थानों पर लगी आग,दौड़ती रही दमकलें, 400 लोग पहुंचे अस्पताल

Fire in 50 places - Jaipur News in Hindi

जयपुर। दीपावली के अवसर पर रविवार देर रात्रि में राजधानी में करीब पचास स्थानों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई। आग बुझाने के लिए देर शाम से लेकर रात भर फायर ब्रिगेड की गाडियां सडकों पर दौडती रही । वहीं दीपावली के त्यौहार को ध्यान रखते हुए फायर ब्रिगेड की ओर से पूरे इंतजाम किए थे। लेकिन कुछ स्थानों पर फायर ब्रिगेड को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में सबसे ज्यादा आग लगने की घटनाएं खाली प्लाट व कचरे में लगने की सामने आई है। अधिकांश जगह आग लगने की वजह पटाखा सामने आया है।

बाइक शोरूम में लगी आग


इधर रिद्धि-सिद्धि चौराहे के पास सूर्य नगर गोपालपुरा में सोमवार दोपहर एक यो बाइक शोरूम में आग लग गई। आग की सूचना पर तीन दमकल मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से स्पेयर पार्टस व अन्य सामान जल गया। आग की प्राथमिक वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग शोरूम के बेट्री स्टोर में लगी थी। आग बुझाने के लिए वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने कोशिश की थी लेकिन वे इसमें सफल नहीं रहे। आग से हजारों रुपए का सामान जल गया।

एक कपड़े की दुकान में आग



इधर देर रात प्रतापनगर थना इलाके में एनआरआइ सर्किल पर एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। सूचना पर दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार घटना रात करीब तीन बजे की है। आग की प्राथमिक वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गया था। आग से हजारों रुपए का कपड़ा जल कर राख हो गया।
इसके अलावा जगतपुरा में देर रात एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की इत्तला पर दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह पटाखा बताया जा रहा है। आग से हजारों रुपए का कबाड़ का सामान जल कर राख हो गया।
बजाज नगर में थाने के नजदीक शाम करीब सात बजे एक पटाखों की दुकान में आग लग गई। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया। आग से हजारों रुपए का सामान जल गया। पटाखों की दुकान में आग लगने से एक बार तो इलाके में दहशत सी फैल गई थी । लेकिन दमकलकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इसके अलावा अजमेर रोड पर मल्टीस्टोरी भवन में भी आग लग गई थी। दो दमकलों ने मौके पर पहुंच कर करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया था। इसके अलावा झोटवाड़ा में पंखा काटा चौराहे पर एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।
शिवदासपुरा थाना इलाके में दांतली ग्राम में खण्डेलवाल जनरल स्टोर में रात करीब नौ बजे अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग से हजारों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। यह दुकान बूरथल निवासी रामवतार खण्डेलवाल की है। आग की वजह पटाखा बताया जा रहा है।
वहीं दूदू में नरैना रोड़ पर तिवाडी काम्पलैक्स में एक साड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ समय में विकराल रूप धारण कर लिया और आस-पास की तीन अन्य दुकानों को भी चपेट में लिया। आग की सूचना पर नौ दमकल मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। आग की वजह शॉर्ट बताया जा रहा है। जिले के गोविंदगढ़ के निकटवर्ती ग्राम मलिकपुर में निठरवालों की ढाणी स्थित जैसा राम के कडबी में पटाखों से आग लग गई। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग से करीब पांच बीघा जमीन की कडब जल गई।
दीपावली पर कई परिवारों में लापरवाही और हादसों का सबब बने
दीपावली के दिन राजधानी के कई परिवारों में लापरवाही और हादसों का सबब बने। दिपावली पर प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस में दीपावली के दौरान यहां अस्थमा के 60 से 70 मरीज पहुंचे। जिनमें से 10 से 15 गंभीर अस्थमा के मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं अन्य मरीजों को उपचार के बाद भेज दिया गया। इसी के साथ अस्पताल में पटाखे से आंखे जलने का मामला सामने आया है। जबकि पटाखों से जले हुए 70 से 80 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे। जिनमें से कई गम्भीर झुलसे हुए मरीजों को बर्न आईसीयू में भर्ती किया गया है।
इसी के साथ एसएमएस अस्तपाल के ट्रॉमा सेंटर में पटाखे छोड़ने के दौरान छत से गिरने से घायल भी भर्ती हुए। वहीं दीपावली के दौरान कई वाहन दुर्घटना के शिकार हुए। इनमें से कई गंभीर दुर्घटना ग्रस्त लोगों को भर्ती किया गया। हालांकि एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने दीपावली से पहले ही आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करते हुए बर्न वार्ड, अस्थमा, न्यूरोलॉजी और ट्रोमा सेंटर में विशेष व्यवस्था कर ली थी। जिससे घायलों और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। अस्पताल की ओर से की गई आपातकालीन व्यवस्था अगले दो दिन तक जारी रहेगी।
अस्पताल अधीक्षक के अनुसार दीपावली पर बर्न और एक्सीडेंटल केस ज्यादा आने की संभावना के चलते इन यूनिट में विशेष व्यवस्था की गई थी। साथ ही इमरजेंसी में भी बर्न केस देखने वाले डॉक्टर्स को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि लापरवाही के चलते पटाखे से जलने और एक्सीडेंटल केस बढ़े हैं। सभी तरह के मामले जोड़े जाएं तो चार सौ से ज्यादा लोग दीपावली के त्योहार के बीच अस्पताल पहुंचे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fire in 50 places
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, jaipur hindi news, fire news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved