• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहले दिन 6236 टन बजरी,23 वाहन मशीन जब्ती के साथ ही 15 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज - एसीएस माइन्स डॉ. अग्रवाल

FIR registered in 23 cases along with 23 vehicle machine seizure - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य में बजरी के अवैध खनन, निर्गमण और भण्डारण के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से चलाए गए अभियान के पहले दिन 27 प्रकरण सामने आए हैं। इनमें पुलिस में 15 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही 23 वाहन-मशीन व 6236 टन बजरी जब्त की गई हैं।
माइन्स एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य के अतिसंवेदनशील 8 जिलों जयपुर, धौलपुर, जोधपुर, राजसमंद, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक और सवाई माधोपुर में 15 से 31 अक्टूबर तक बजरी के अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का संचालन जिला कलक्टर के निर्देशन में राजस्व, वन, परिवहन, पुलिस और खान विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया जा रहा है।

एसीएस डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि आरंभिक सूचनाओं के अनुसार अभियान के पहले दिन भीलवाड़ा में बड़ी कार्यवाही करते हुए 6184 टन मौके पर पड़ी बजरी को जब्त किया गया है वहीं 3 वाहन, मशीनरी जब्त करने के साथ ही 8 प्रकरणों में पुलिस में 8 एफआईआर दर्ज कराई गई है। चित्तोड़गढ़ में 40 टन बजरी जब्त करने के साथ ही 2 प्रकरण दर्ज कर 2 वाहन, मशीनरी जब्त की गई। जयपुर में 6 प्रकरणों के साथ ही 6 वाहन मशीन की जब्ती की गई है। उन्होंने बताया कि टोंक में अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के 7 प्रकरणों की 7 एफआईआर पुलिस में दर्ज कराई गई है। टोंक में 8 वाहन मशीनरी की भी जब्ती की है। राजसमंद में 3 मामलें सामने आए हैं जिनमें 3 वाहन मषीन और 12 टन बजरी जब्त की गई है। जोधपुर में एक मामला सामने आने के साथ ही एक वाहन मशीन की जब्ती की गई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अभियान का संचालन जिला कलक्टर के निर्देशन में राजस्व विभाग के उपखण्ड स्तर के अधिकारी, पुलिस विभाग के उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी, वन विभाग के रंेजर स्तर के अधिकारी, परिवहन विभाग के निरीक्षक या उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी के साथ ही खान विभाग से खनि अभियंता/खनि अभियंता सतर्कता, सहायक खनि अभियंता/सहायक खनि अभियंता सतर्कता, भू वैज्ञानिक एवं तकनीकी कर्मचारियों के गठित संयुक्त जांच दल द्वारा किया जा रहा हैं।

एसीएस डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान की प्रतिदिन मोनेटरिंग के साथ ही खान विभाग के पर्यवेक्षणीय अधिकारियों में अतिरिक्त खनि अभियंता जोन, अधीक्षण अभियंता वृत, सतर्कता को अपने अपने क्षेत्राधिकार में अभियान के दौरान निरंतर भ्रमण करते हुए अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के दौरान बजरी के अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-FIR registered in 23 cases along with 23 vehicle machine seizure
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: additional chief secretary of mines and petroleum department, dr subodh aggarwal, jaipur news, jaipur hindi news\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved