जयपुर । रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन की तरफ से आगामी 14 अक्टूबर को फिल्म WHY NOT का प्रीमियर होने जा रहा है। इस फिल्म को इंटरनेशनल शॉर्ट मूवी फेस्टिवल में सेंकेड बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है। इस फिल्म में जीवन के नैतिक दायित्वों और कर्तव्यों की पालना किस तरह करें, इस बारे में बताया है। हिन्दी न्यूज वेबसाइट खास खबर डॉट कॉम इस फिल्म की डिजिटल मीडिया पार्टनर है। फिल्म के निर्माता रोटेरियन सुधीर जैन से खास बातचीत की ब्यूरो चीफ सत्येंद्र शुक्ला ने। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रश्न-1 फिल्म WHY NOT बनाने के पीछे क्या उद्देश्य रहा है।
उत्तर - आज की व्यस्त जिंदगी में हम सब लोग नैतिक दायित्वों और कर्तव्यों को भूलते जा रहे है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए यह फिल्म बनाई गई है। मैं आपको बता दूं कि नैतिक दायित्व और कर्तव्य जैसे पानी बचाना, बिजली बचाना, वृक्ष लगाना, दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता करना, स्वच्छता, ट्रैफिक रूल्स को फोलो करना , नशा मुक्ति अभियान चलाना, आदि बातों को इस फिल्म में फोकस किया गया है। हम सभी कार्यों को सरकार के ऊपर नहीं छोड़ सकते है। हमें भी अपने कर्तव्यों को निभाना होगा। इस फिल्म में सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का हवाला देते हुए बताया गया है कि घायलों की किस प्रकार हेल्प की जा सकती है।
प्रश्न -2- इस फिल्म को लेकर कौनसे देश या शहर को केंद्रित किया गया है।
उत्तर । अगर हम विकसित देशों की बात करें, जैसे अमरीका, जापान और अन्य देश। वहां के नागरिक अपने देश की सरकारी संपत्ति को खुद का मानते है और नुकसान नहीं पहुंचाते है। जबकि भारत में स्थितियां अलग है। यहां के शहरों को स्मार्ट जरूर बनाने की कवायद की जा रही है, लेकिन सिटी तो स्मार्ट होनी चाहिए, साथ ही सिटीजन भी स्मार्ट होने चाहिए।
आगे भी पढ़ें...पूरा इंटरव्यू
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope