जयपुर,। फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल द्वारा शुक्रवार (3 जून) को राजस्थान एमएसएमई समिट के 5वें संस्करण का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जयपुर स्थित होटल रॉयल ऑर्किड में किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन 'रीइमेजनिंग द एमएसएमई ग्रोथ स्टोरी इन राजस्थान' विषय पर होगा। फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के हेड अतुल शर्मा ने यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शर्मा ने आगे कहा कि माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) न केवल बड़े रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के औद्योगीकरण में भी मदद करते हैं, जिससे क्षेत्रीय असंतुलन को कम और राष्ट्रीय आय और धन का अधिक न्यायोचित वितरण सुनिश्चित किया जा सकता है। जबकि एमएसएमई को उनकी उद्यमशीलता की भावना और ऊर्जा के लिए सराहा जाता है, उनके पास नई तकनीकों, पूंजी और नवीन विपणन रणनीतियों तक आसान पहुंच होती है।यदि राष्ट्र को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होने के अपने सपने को साकार करना है, तो एमएसएमई क्षेत्र को अपने विकास से अधिक बेहतर प्रदर्शन करना होगा और साथ ही जीडीपी और एक्सपोर्ट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी होगी।राजस्थान सरकार ने राजस्थान में एमएसएमई क्षेत्र के विकास को उत्प्रेरित करने के लिए कई महत्वपूर्ण नीति और प्रक्रियात्मक सुधार किए हैं।
उद्घाटन सत्र को चेयरमैन, राजस्थान लघु उद्योग निगम, राजीव अरोड़ा; एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी-उद्योग, राजस्थान सरकार, वीनू गुप्ता और आयुक्त-उद्योग, राजस्थान सरकार, महेंद्र कुमार पारेख संबोधित करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद 'ए न्यू पैराडाइम एफआईटीई- फाइनेंसिंग, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड एन्टरपैन्योरशिप' और 'इंटिग्रेटिंग एमएसएमई विथ ग्लोबल वैल्यू चेन' विषयों पर दो प्लैनेरी सेशंस आयोजित होंगे।
यूपी में आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की मिली थी जिम्मेदारी
लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला
क्रिप्टो-करेंसी में काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
Daily Horoscope