जयपुर। पंजाब के लुधियाना में रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर दिल्ली की लडक़ी से दोस्ती की। दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। इसके बाद युवक ने लडक़ी को जयपुर घूमाने का झांसा देकर बुलाया और होटल में दुष्कर्म किया। इस मामले में युवती की शिकायत के बाद जालूपुरा थाना पुलिस ने लुधियाना निवास सचिन खत्री को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सचिन रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करता है और व्यापार के सिलसिले में उसका जयपुर आना-जाना लगा रहता है। इस बार जब वह जयपुर आया तो उसने अपनी फेसबुक मित्र युवती को भी जयपुर घुमाने का झांसा देकर जयपुर बुला लिया। आरोपी जालूपुरा थाना क्षेत्र के एक होटल में युवती के साथ रूका। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि सोमवार रात को सचिन ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। लडक़ी ने इसकी शिकायत फोन से पुलिस को की। एडीशनल डीसीपी नॉर्थ राजेश मील ने बताया कि पीडि़ता की शिकातय के बाद रात को गश्त कर रही पुलिस टीम तुरंत ही होटल पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया गया है और आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।
पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : कोर्ट ने अभिनेत्री केतकी चितले को न्यायिक हिरासत में भेजा
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन को रिहा करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Daily Horoscope