जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में चलाए जा रहे भवन सुधारो अभियान के दौरान उत्कृृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 15 अगस्त 2018 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि भवन सुधारो अभियान में चिन्हित किए गए कार्यों को द्वितीय चरण के अन्तगर्त 15 जून 2018 तक आवष्यक रूप से पूर्ण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों
में तृृतीय चरण में किये गये कार्यों की निदेशालय में उच्च स्तर के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण तथा समीक्षा की जायेगी।
छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रथम चरण में चयनित सभी कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात मूल्यांकन प्रपत्र के अनुसार मूल्यांकन किया जायेगा। प्रत्येक जिले में 3 सर्वाधिक अच्छे भवनों के प्रभारी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को 15 अगस्त (स्वतंन्त्रता दिवस) पर जिला कार्यालय में झण्डारोहण कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
इसी प्रकार निदेशालय स्तर पर 15 अगस्त 2018 को सर्वश्रेष्ठ सुविधा सम्पन्न एवं उत्कृृष्ट सुविधा युक्त छात्रावास, आवासीय विद्यालयों, गृृहों के लिए 3 जिला अधिकारी, 3 सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, 3 गृृह प्रभारी, 3 प्रधानाध्यापक एवं 10 सर्वाधिक अच्छा कार्य करने वाले छात्रावास अधीक्षकों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope