• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री को भी नहीं मिल रहा न्याय, आम आदमी कहां जाए?

Even the cabinet minister is not getting justice in Bhajanlal government, where should the common man go - Jaipur News in Hindi

गिरिराज अग्रवाल

जयपुर। भजनलाल सरकार में हालात ये हैं कि खुद कैबिनेट मंत्री भी न्याय से महरूम हैं। यह तो एक संकेत है कि आम आदमी की न्याय की उम्मीदें कितनी बची हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन उनके मामलों में न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही सरकार की ओर से कोई सुनवाई हुई। उन्हें अपने अधिकारों के लिए गृह राज्यमंत्री के पास जाकर गिड़गिड़ाना पड़ा।

इस बीच, करौली जिले के हिंडौन में एक मूक बधिर बालिका से हुए रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर लोग जयपुर में धरना दे रहे हैं। डॉ. मीणा ने इस मामले में भी कई बार अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन सरकार की अनसुनी जारी है।

किरोड़ीलाल मीणा, जिन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, गहलोत राज में कथित 3500 करोड़ के घोटाले पर भी सख्त हैं। उन्होंने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से मिलकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की, लेकिन इस संबंध में तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्या यह संकेत नहीं है कि सत्ता के गलियारों में भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहरी हैं कि उन्हें उखाड़ने की किसी की हिम्मत नहीं?

उन्होंने डीओआईटी से जुड़े कई प्रमुख मुद्दे उठाए हैं, जिनमें मेन पावर, डिजिटल पेमेंट, और ऑप्टिकल केबल प्रोजेक्ट जैसे घोटाले शामिल हैं। लेकिन, मंत्री जवाहर सिंह का बयान मात्र औपचारिकता ही लगती है, क्योंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ मीणा की यह मुहिम अब तक निष्प्रभावी नजर आ रही है।

इसी बीच, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी न्याय के लिए थाने का दरवाजा खटखटाना पड़ा। यह सच्चाई है कि जब खुद मंत्री न्याय के लिए भटक रहे हैं, तो आम आदमी का क्या होगा? यह सरकार की नाकामी को दर्शाता है कि क्या वे सच में भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ हैं, या यह केवल एक दिखावा है?

इस स्थिति में सवाल यही है: आम आदमी आखिर कहां जाए जब न्याय के दरवाजे खुद मंत्रियों के लिए भी बंद हों?

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Even the cabinet minister is not getting justice in Bhajanlal government, where should the common man go
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cabinet, minister, getting, justice, bhajanlal, government, common, man, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved