• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आंधी और तूफान से तीनों डिस्काॅम को लगभग 200 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान

Estimated loss of about Rs 200 crore to all three discoms due to storm and storm - Jaipur News in Hindi

जयपुर । पिछले दिनों राजस्थान के कई जिलों में आए बहुत तेज आंधी, तूफान व बारिश की वजह से विद्युत तंत्र को भारी नुकसान हुआ है और इस कारण विद्युत आपूर्ती भी प्रभावित हुई है। इस तूफान के कारण बड़ी संख्या में पोल, पावर ट्रांसफासर्मर, वितरण ट्रांसफार्मर व लाईने क्षतिग्रस्त हुई
है। इस आंधी व तूफान से तीनों डिस्काॅम को लगभग 200 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। डिस्काॅम के अभियन्ता व कर्मचारी दिन-रात युद्धस्तर पर कार्य कर विद्युत तंत्र को हुए नुकसान को ठीक करके प्रभावित बिजली आपूर्ती को बहाल करने के लिए जुटे हुए है और अधिकांश स्थानों पर वितरण तंत्र को ठीक करके विद्युत आपूर्ती बहाल भी कर दी गई है।

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अध्यक्षता में बुधवार को विद्युत भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में तेज आंधी व तूफान से विद्युत तंत्र को हुए नुकसान व प्रभावित विद्युत आपूर्ती की डिस्काॅमवार समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा व अध्यक्ष डिस्काॅम्स भास्कर ए. सावंत, ऊर्जा सलाहकार ए.के.गुप्ता, जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत, अजमेर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक एन.एस.निर्वाण, जोधपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक प्रमोद टांक, ऊर्जा विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक एम.एम.रणवा, तीनों डिस्काॅम के निदेशक तकनीकी, मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता सहित प्रसारण निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने निर्देश दिए कि तेज आंधी व तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त विद्युत तंत्र को जल्दी से जल्दी ठीक करके आगामी दो-तीन दिन में बाधित विद्युत आपूर्ती को बहाल किया जाए। जिन जिलों में अधिक नुकसान हुआ है वहां अन्य जिलों से टीम व आवश्यक सामान भेजकर विद्युत आपूर्ती को बहाल करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसके साथही कृषि के क्षतिग्रस्त पोल व लाईन को दुरस्त करे और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक घर की प्रभावित विद्युत आपूर्ती शीघ्रातीशीघ्र बहाल हो जाए एवं पीएचईडी व आवश्यक सेवाओं को सुचारू विद्युत आपूर्ती होती रहे। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही नही बरती जाए। बैठक में बताया गया कि पिछले दिनों आए आंधी व तूफान के कारण तीनों डिस्काॅम क्षेत्र में 33केवी,11केवी व एलटी के लगभग 88 हजार पोल, 69 पावर ट्रांसफार्मर, 5853 वितरण ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से 13132 गावों की विद्युत आपूर्ती प्रभावित हुई है। ऊर्जा मंत्री भाटी ने डिस्काॅम के कर्मचारी व अभियन्ताओं द्वारा आपदा प्रबन्धन में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि सभी ने दिन-रात काम करते हुए 33केवी, 11केवी व एलटी के 42629 पोल, 51 पावर ट्रांसफार्मर व 2736 वितरण ट्रांसफार्मरों को ठीक कर 11863 गांवों की विद्युत आपूर्ती बहाल कर दी है और शेष स्थानों की विद्युत आपूर्ती को भी शीघ्र ही बहाल करने के लिए डिस्काॅम की टीमें लगातार कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त प्रसारण तंत्र को भी नुकसान हुआ है, जिसमें 400केवी भड़ला-बीकानेर लाइन पर 4 टावर, जैसलमेर-बाड़मेर लाइन पर 2 टावर, भड़ला-मेड़ता लाइन पर भी तीन टावर क्षतिग्रस्त हुए हैं, इनको ठीक करने के भी प्रयास किए जा रहे है।


नए कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य की जानकारी प्राप्त करते हुए ऊर्जा मंत्री भाटी ने डिस्काॅम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष प्रयास करके डिमाण्ड नोट जमा आवेदकों को 15 जून तक अधिक से अधिक लम्बित कृषि कनेक्शन जारी कर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा के शीघ्र अति शीघ्र क्रियान्वयन के क्रम में बजट में बिजली के नए अधीक्षण अभियन्ता, अधिषासी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता कार्यालय खोलने की जो घोषणा हुई है उनकी वित्तीय स्वीकृति आ चुकी है उनको शीघ्र खोलने का प्रयास किया जाए और जहां पर भूमि आवंटित हो गई है वहां पर बिल्डिंग निर्माण का कार्य निविदा जारी करके शीघ्र शुरू करवाया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्यालय 15 जून तक शुरू हो जाए। उन्होंने बताया कि जोधपुर डिस्काॅम क्षेत्र में एक लाख 15 हजार घरों में कनेक्शन जारी करने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है व अजमेर डिस्काॅम में 79 हजार घरों में कनेक्शन देने की स्वीकृति भी शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगी। दोनो डिस्काॅम यह प्रयास करें कि लोगों को जल्दी से जल्दी कनेक्शन मिले। इसके लिए कार्य योजना बनाकर आवश्यक सामान की व्यवस्था की जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Estimated loss of about Rs 200 crore to all three discoms due to storm and storm
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur discom, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved