जयपुर। सांगानेर इलाके में ताला-चाबी बनाने की आवाज लगाकर गलियों में घुम रहे दो लडक़ों को घर के अंदर बुलाना एक परिवार को महंगा पड़ गया। अलमारी की चाबी बनाने के बहाने दोनों बदमाश लॉकर में रखे तीन लाख रुपए के गहने पार कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि कल्याण नगर सांगानेर निवासी प्रहलाद सिंह मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंगलवार दोपहर गली में दो लडक़े ताला-चाबी ठीक कराने की आवाज लगा रहे थे। अलमारी का ताला ठीक करने के लिए घर में मौजूद उसकी पत्नी व बेटी ने उन्हें रोककर बात की। ताला ठीक करने के बहाने दोनों लडक़े घर के अंदर आ गए।
जिन्होंने नजर बचाकर अलामारी के लॉकर में रखा सोने का हार, सोने के दो जोड़ी टॉपस, चेन, दो अंगूठी पार कर ली। जिसके बाद लॉक ठीक नहीं होने पर एक घंटे बाद चाबियां लेकर वापस आने की कहकर वहां से चले गए। काफी समय बाद भी नहीं आए, तो अलमारी संभालने पर गहने गायब मिले।
लद्दाख में सड़क हादसा: जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 की मौत, 19 घायल
आय से अधिक संपत्ति का मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख रुपये का जुर्माना
मुफ्तखोरी वाले बयान पर केजरीवाल ने गुजरात भाजपा अध्यक्ष पर कसा तंज
Daily Horoscope