जयपुर । राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि बजट वर्ष 2023-24 की घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंशा के अनुरूप प्रदेश के पर्यटन विकास में नए आयाम स्थापित हो सकें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राठौड़ मंगलवार को पर्यटन भवन स्थित कार्यालय में बजट घोषणाओं सहित अन्य बिन्दुओं पर प्रगति के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्थान कांफ्रेंस एवं वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है तथा एएमआईसीई (मीटिंग, इन्सेन्टिव, कान्फ्रेंस, एक्जीबिशन) सेन्टर्स की स्थापना से प्रदेश की इस क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी ।
उन्होंने बजट घोषणाओं की अनुपालना में ढोला-मारू काम्पलैक्स निर्माण, गोल्फ कोर्स एवं एमआईसीई के लिए प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए । उल्लेखनीय है कि इनके सम्बन्ध में भूमि चिन्हीकरण सहित अन्य प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
आरटीडीसी अध्यक्ष ने विकास निगम की पर्यटन इकाइयों के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए कहा कि विकास निगम की होटल मुनाफ़े में चल रही हैं तथा अब आरटीडीसी बन्द इकाइयों को पुनः संचालित करने कि दिशा में कार्य कर रहा है ।उन्होंने कहा कि ऐसी इकाइयों को ओएण्डएम के माध्यम से संचालित करने की तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी है।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक रश्मि शर्मा, आरटीडीसी प्रबन्ध निदेशक विजयपाल सिंह एवं कार्यकारी निदेशक धीरज सिसोदिया सहित आरटीडीसी प्रबन्धन के अधिकारी मौजूद रहें।
नांदेड़ अस्पताल में 24 घंटे में 12 शिशुओं समेत 24 की मौत, एमवीए ने की सरकार की आलोचना
भ्रष्टाचार के मामले से ध्यान हटाने और भटकाने के लिए दिल्ली आए हैं टीएमसी नेता : अनुराग ठाकुर
भाजपा राजनीति छोड़ देशव्यापी जातिगत जनगणना कराए : अखिलेश यादव
Daily Horoscope