• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बंशी पहाड़पुर सेंड स्टोन खनन प्लॉटों की ई-नीलामी में उत्साहजनक रेस्पांस, शुरुआती दौर में ही रिजर्व प्राइस से 20 गुणा अधिक राशि

Encouraging response in e-auction of Banshi Paharpur sand stone mining plots, 20 times more than the reserve price in the initial phase itself - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में पहले 3 दिन की ई-नीलामी में उत्साहजनक रेस्पांस मिल रहा है। गत तीन दिनों में 12 खनन प्लॉटों की नीलामी में आरक्षित राशि से 20 गुणा अधिक राशि पर नीलामी हुई है। उन्होंने बताया कि माइंस विभाग ने बंशीपहाडपुर क्षेत्र में 10 नवंबर से 39 खनन प्लॉटों की ई नीलामी शुरु की है। बंशीपहाड़पुर के 135.94 हैक्टेयर क्षेत्र के 30 खनन प्लाटों की ई नीलामी 10 नवंबर से शुरु हुई है जो 24 नवंबर तक चलेगी, वहीं 94.70 हैक्टेयर क्षेत्र के 9 खनन प्लॉटों की नीलामी 25 नवंबर से आरंभ होकर 3 दिसंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि नीलामी की यह प्रक्रिया भारत सरकार के पोर्टल एमएसटीसी के माध्यम से की जा रही है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने देश भर में बंशी पहाड़पुर के गुलाबी और लाल पत्थर की मांग को देखते हुए यहां हो रहे अवैध खनन को रोककर वैध खनन की अनुमति के लिए सभी संभावित प्रयास करने के निर्देश दिए थे और उसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत के प्रयासों से इस क्षेत्र को वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से बाहर करने और वन भूमि के डायवर्जन की अनुमति प्राप्त हो गई है। बंशी पहाडपुर के पत्थर की राम मंदिर निर्माण में भी मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में वैध माइंनिग शुरु करवाना राज्य सरकार के लिए संवेदनशील रहा है।
माइंस एवं पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया भी बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में वैद्य खनन के लिए किए जा रहे प्रयासों की निरंतर मोनेटरिंग करते रहे हैं। श्री भाया ने बताया कि नीलामी में पारदर्शिता बनाए रखने और देश दुनिया से कहीं से भी नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने की सुविधा के लिए खनन प्लाटों की नीलामी भारत सरकार के ई-पोर्टल पर की जा रही है।
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 10 से 12 नवंबर तक प्रतिदिन 4-4 खनन प्लॉटों की ई-पोर्टल के माध्यम से नीलामी की गई। इनमें 12 खनन प्लॉटों में से एक करोड़ 63 लाख की आरक्षित राशि के 11 प्लॉटों की नीलामी 35 करोड़ 33 लाख रुपए से अधिक में हुई है। उन्होंने बताया कि तीन दिन की नीलामी में खनन प्लॉट संख्या 11 आरक्षित राशि 20 लाख 91 हजार 250 के विरुद्ध 10 करोड़ रुपए में आक्शन हुआ है। इसी तरह से प्लॉट संख्या 4, 12 और 14 भी चार-चार करोड़ रुपए से अधिक में ऑक्शन हुए हैं।
डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में खनन पट्टे जारी होने से जहां एक और अवैद्य खनन पर प्रभारी रोक लगेगी वहीं अवैध खनन के कारण आए दिन होने वाली अवैधानिक गतिविधियां और स्थानीय प्रशासन के सामने आए दिन आने वाली कानून व्यवस्था की समस्या का समाधान हो सकेगा।


निदेशक खान एवं भूविज्ञान केबी पण्डया ने बताया कि बंशीपहाड़पुर के 135.94 हैक्टेयर क्षेत्र के 30 खनन प्लाटों के लिए 22 अक्टूबर को ई-नीलामी विज्ञप्ति जारी की गई, वहीं 94.70 हैक्टेयर क्षेत्र के 9 खनन प्लॉटों की ई-नीलामी की 27 अक्टूबर को ई-नीलामी विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में वैध खनन गतिविधियां आरंभ होने से करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, वहीं नया निवेश आएगा और खनिज उद्योगों की स्थापना हो सकेगी।
पण्ड्या ने बताया कि एसएमई अविनाश कुलदीप द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने और मौका मुआयना करने वाले इन्छुकों की सहायता व सहयोग के लिए क्षेत्र में दो फोरमेन सहित गार्डों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि खनन प्लाटों की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट व भारत सरकार के ई पोर्टल पर भी देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Encouraging response in e-auction of Banshi Paharpur sand stone mining plots, 20 times more than the reserve price in the initial phase itself
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: banshi paharpur sand stone, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved