जयपुर। मारवाड़ी इंटरनेशनल फैडरेशन द्वारा भारत के प्रत्येक राज्य में राजस्थान उद्योग मित्र बनाए हैं। संस्थापक महासचिव सीए विजय गर्ग ने बताया कि पूरी दुनिया में मारवाड़ी को उद्यमिता की पहचान माना जाता है। मारवाड़ियों का भारत के सभी राज्यों एवं विदेशों में उद्योग- व्यापार में अपना विशेष योगदान रहा है। राजस्थान में तेजी से औद्योगिक विकास, प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर, राजस्थान को देश- विदेश के मानचित्र पर औद्योगिक स्टेट का दर्जा देने के लिए मारवाड़ी इंटरनेशनल फैडरेशन विशेष रूप से कार्य कर रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मारवाड़ी इंटरनेशनल फैडरेशन ने राजस्थान में तेजी से औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान उद्योग मित्र नियुक्त किया है। इनके पास औद्योगिक नीतियों, कर प्रणाली, वित्तीय प्रबंधन, टैक्स कंसलटेंट, इंडस्ट्री कंसलटेंट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेट्री, टैक्स कंसलटेंट, आईसीसीडब्ल्यू, कॉस्ट अकाउंटेंट की डिग्रियां और अनुभव है। यह सभी उद्योग मित्र, राज्य सरकार को औद्योगिक एवं व्यापारिक नीतियों से संबंधित समय-समय पर सुझाव देंगे। वास्तविक रूप से राजस्थान में कैसे निवेश के और अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। यहां के युवाओं को कैसे रोजगार मिल सकता है और प्रदेश का आर्थिक विकास तेजी से कैसे हो सकता है इस संबंध में अपनी राय देंगे। साथ ही प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश में उद्योग व्यापार के लिए आकर्षित करेंगे।
संस्थापक महासचिव गर्ग ने बताया कि उद्योग मित्रों में आंध्र प्रदेश से विभोर बगरिया, अरुणाचल प्रदेश से अमित गुप्ता, आसाम से ब्रह्मदत्त दारुड़िया, बिहार से अरुण कुमार खोवाला , छत्तीसगढ़ से आनंद कुमार अग्रवाल, गोवा से गोपाल जैन, गुजरात से महेश कुमार मित्तल, हरियाणा से विजय कुमार गुप्ता, हिमाचल प्रदेश में विपुल शर्मा, झारखंड से कैलाश चंद सिंघानिया, कर्नाटक से हितेश कुमार मोदी, मध्य प्रदेश में विकास जैन, महाराष्ट्र - मुंबई में संजीव माहेश्वरी, नागपुर में कीर्ति अग्रवाल, मणिपुर में मनमोहन कुमार माहेश्वरी, मेघालय में अमित शर्मा, मिजोरम में अजय जोशी, नागालैंड में अजीत कुमार जैन, उड़ीसा में हेमंत मोर, पंजाब में हरीश गोयल, राजस्थान में नटवर शारदा, सिक्किम में नेहरू मरदा, तमिलनाडु में राजेंद्र कुमार, तेलगाना में हितेश जैन, त्रिपुरा में प्रवास सुराणा, उत्तर प्रदेश में श्रीनिवास सैनी , उत्तराखंड में पल्लवी जैन, वेस्ट बंगाल में सुबोध अग्रवाल, अंडमान निकोबार में अमन गुप्ता, चंडीगढ़ में सुनील गोयल, दादर नगर हवेली में आशीष शर्मा, दिल्ली में अनिल जैन, जम्मू कश्मीर में अनिल शर्मा, लक्ष्यदीप में प्रिया जैन, पांडुचेरी से कौशल राज, लद्दाख में अमन सिंह, को राजस्थान उद्योग मित्र के रुप में नियुक्त किया गया है।
महासचिव ने बताया कि, राजस्थान प्रदेश में तेजी से आर्थिक विकास के लिए पहली बार राजस्थान के बाहर प्रत्येक राज्य में राजस्थान औद्योगिक मित्रों की नियुक्ति की गई है। इनको राजस्थान की निवेश नीति, औद्योगिक नीति एवं व्यापारिक नीतियों की जानकारी दी गई है। उनसे संबंधित सुधारों एवं उपाय बताने के लिए कहा गया है। इससे राजस्थान में निवेश, औद्योगिक नीति और बेहतर तरीके से कार्य कर सकें एवं राजस्थान में अधिक निवेश के अवसर उपलब्ध हो। ताकि प्रदेश का तेजी से आर्थिक विकास एवं यहां के युवाओं को और अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें।
गर्ग ने बताया कि यह सभी “राजस्थान उद्योग मित्र” राजस्थान में प्रवासी राजस्थानियों की उद्योग -व्यापार लगाने में मदद करेंगे। सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उन सब की विस्तृत जानकारी प्रवासी मारवाड़ियों को उपलब्ध कराएंगे। संस्था का उद्देश्य है कि राजस्थान में प्रवासी मारवाड़ियों द्वारा वापस से उद्योग व्यापार की स्थापना की जाए। प्रथम चरण में राजस्थान के सभी 33 जिलों में उद्योग मित्र नियुक्त किए गए थे। इसी श्रृंखला में द्वितीय चरण में भारत के प्रत्येक राज्य में राजस्थान उद्योग मित्र नियुक्त किए गए हैं। आने वाले समय में तृतीय चरण में भारत के बाहर विभिन्न देशों में मारवाड़ी उद्योग मित्र की नियुक्ति की जाएंगे। जिससे राजस्थान प्रदेश के संपूर्ण आर्थिक एवं औद्योगिक विकास को गति मिले मिल सके।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope