जयपुर। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव ने मौजूदा युग में महात्मा गांधी के विचारों और गांधी दर्शन को विश्व कल्याण के लिए अत्यन्त कारगर और प्रभावी बताया है। साथ ही जन-जन से गांधी के प्रेरक मार्ग को अपनाने का आह्वान किया है। प्रभारी मंत्री जाटव ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ के इन्दिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के समापन समारोह में यह आह्वान किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन अतिथियों ने की शिरकत
समारोह में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के राज्य सरकार द्वारा मनोनीत संयोजक दिलीप नेभनानी एवं सह संयोजक पीयूष त्रिवेदी, पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, समाजसेवी मांगीलाल धाकड़, जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, कपासन पंचायत समिति के प्रधान भैरूलाल चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर( भू अवाप्ति) विनय पाठक, नगर विकास न्यास सचिव सी.डी. चारण, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यकरण सिंह सांखला, सुभाषसिंह राणावत, शंकर प्रजापत, त्रिलोक जाट, प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, रमेशनाथ योगी, लक्ष्मीलाल उपाध्याय, रमेश दशोरा, डॉ. गोपाल सालवी, कपासन नगर पालिका के पार्षद राजीव सोनी सहित जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी, विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समारोह का संचालन डॉ. कनक जैन एवं कल्याणी दीक्षित ने किया।
विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण
प्रभारी मंत्री जाटव एवं अन्य अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला पहनायी तथा दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों ने महात्मा गांधी जीवन दर्शन के विभिन्न आयामों पर हुई निबन्ध, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता मेें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और सुनहरे भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope