जयपुर। शहर के कई इलाकों में बुधवार को आवश्यक बिजली सुधार कार्य किया जाएगा। इस कारण बिजली निगम की ओर से बुधवार को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी।
सुबह 10 से शाम 6 बजे तक : मानसरोवर क्षेत्र में सेक्टर 101 से 106, 120 से 124, 81 का कुछ भाग व सेक्टर 16, 18, मदर टेरेसा आश्रम, राजस्थान मेडिकल हेल्थ यूनिवर्सिटी प्रताप नगर तथा जेडीए कॉलोनी, मोहन नगर, नामदेव कॉलोनी, श्रीराम नगर, बाड़ की ढाणी, बक्सावाला, ऊर्जा विहार, अनीता कॉलोनी, इन्द्रपुरी, शिक्षा सागर, त्रिवेणी एनक्लेव, केसर सागर, शांति विहार शिकारपुरा सांगानेर व उपरोक्त क्षेत्र के आसपास बिजली बंद रहेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जगतपुरा क्षेत्र में कृष्णापुरी, इंद्रप्रस्थ ए, बी, सी, डी, ई ब्लॉक, शिव शक्ति नगर ए, बी ब्लॉक, शिव वाटिका, शिव गौरक्ष नगर, ज्ञान विहार, हनुमान कालोनी, मॉडल टाउन ए, बी, सी, डी ब्लॉक, इनकम टैक्स प्रथम, द्वितीय, प्रेम नगर द्वितीय, गोपालबाड़ी, गोपाल विहार, विनोबा विहार, गणेश विहार, मयूर विहार एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं आएगी।
इसी प्रकार शिव नगर, गणेश नगर, केडिया हाउस, नाड़ी का फाटक, चाणक्य स्कूल चरण नदी माचेड़ा, बाकली की ढाणी, ज्वाला माता मंदिर, चरण नदी सरकारी स्कूल, तिरुपति नगर, बालाजी विहार एवं 33/11 केवी मारुति नगर उपकेन्द्र से माचेड़ा फीडर से प्रभावित सम्पूर्ण क्षेत्र, शक्ति नगर, श्रीरामपुरी, संजय नगर, लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी नगर विस्तार, अजय नगर, रानी कॉलोनी, बाहुबली नगर, शांति नगर, ननद भोजाई, नेताजी की चक्की, 21 साउथ कॉलोनी, निवारू रोड अन्नू विहार, गोविन्द नगर, गोकुलपुरा, गणेश नगर मैन, गणेश नगर विस्तार, झोटवाडा व आसपास के पोषित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope