जयपुर। बिजली निगम की ओर से जयपुर शहर के कई इलाकों में बिजली लाइनों में सुधार के लिए आवश्यक कार्य किया जाएगा। इस कारण कई इलाकों में बिजली बंद रखी जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक : ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंतर्गत बागड़ी भवन, मोहन नगर, फतेहराम का टीबा एवं आसपास के प्रभावित क्षेत्र में बिजली नहीं आएगी।
सुबह 10 से शाम 6 बजे तक : जगतपुरा क्षेत्र में सिद्धार्थ नगर डी, जी व डी-बी ब्लॉक, सरस्वती नगर सी ब्लॉक, दूरदर्शन कॉलोनी, छत्रसाल नगर सी ब्लॉक, गोपाल विहार, नन्दपुरी, गैटोर गांव, जेडीपीजी कॉलेज एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
मानसरोवर में सेक्टर 23 से 25, 40 से 43, सेक्टर 4 का शॉपिंग सेन्टर, किरण पथ बड़ा बाजार, वरुण पथ चौराह, वरुण पथ थाना, सुधा एनक्लेव, पटेल नगर, प्रजापति विहार, सुंदर नगर, राधामुकुट विहार, बामन की थड़ी, चीलगाड़ी रेस्टोरेंट के आसपास क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
प्रताप नगर में सेक्टर रीको कॉलोनी, आम्रपाली होटल, शताब्दी नगर, महावीर कॉलोनी, टोल टैक्स, जेईसीआरसी कॉलेज, सुंदर विहार, सदर थाना, सुखपुरिया, टिब्बा गांव में बिजली नहीं आएगी।
सांगानेर में कोहिनूर सिनेमा के पीछे का क्षेत्र शिव कॉलोनी, गोपी नगर, राज हॉस्पिटल, सूरज नगर, दादा बाड़ी, मारुति कॉलोनी, महावीर नगर, 80 फीट रोड, किसान मार्केट, यश होटल, कुशल नगर, स्टेशन रोड एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
वीकेआई एरिया में मुरलीपुरा स्कीम सम्पूर्ण, बैंक कॉलोनी, देवधारा कॉलोनी, रामेशवरधाम, केडिया चौराहा, मुरलीपुरा गाव सम्पूर्ण, प्रताप नगर चौराहा, भौमियाजी का मंदिर, सिन्धु नगर, परमहंस कॉलोनी, किशोर नगर, साकेत कॉलोनी, प्रभात कॉलोनी, गणेश नगर, शंकर विहार कॉलोनी, बिकन स्कूल, अर्चना नगर, 33/11 केवी मुरलीपुरा स्कीम उपकेन्द्र से पोषित सम्पूर्ण क्षेत्र सांगा पैलेस, ऑफिसर एनक्लेव, गोविन्द नगर, जयदादी नगर, गुरुधाम कॉलोनी, श्याम विहार, सुफल स्कूल, गोपी नगर, चन्द्र नगर, मेहता नगर, गोविन्दपुरा क्षेत्र से संबंधित सभी कॉलोनियां एवं आसपास के पोषित सम्पूर्ण क्षेत्र में बिजली नहीं आएगी।
गुजरात : पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया दुनिया के पहले नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट का उद्घाटन
बंगाल सरकार राज्यपाल के लिए निजी विश्वविद्यालयों के दरवाजे बंद करने पर कर रही विचार
एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, 500 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 9 को गिरफ्तार
Daily Horoscope