जयपुर। मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति के द्विबार्षिक चुनाव सम्पन्न हो गये। जिसमें 21सदस्यों की निर्वाचित कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से राम गोपाल सिंघल को अध्यक्ष तथा लख्मी चन्द्र सिंघल को महामन्त्री चुना। निर्वाचन अधिकारी हरि चरण सिंघल व राज कुमार बन्सल ने बताया कि 2237 मतदाताओं में से 1403 ने मतदान किया। 44 उम्मीदवार मैदान में थे। शपथ गृहण समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त महा निदेशक (पुलिस) गोबिन्द गुप्ता थे। उन्होंने विजेता कार्यकारणी के सदस्यों को शपथ दिलायी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को दिखावे के खर्चो को वन्दे कर समाज के पीडित, परेशान याप्ता भाइयों के लिए सम्वल वनना चाहिए तथा समाज कल्याण के कामों पर ध्यान देना चाहिए नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अपने कार्य योजना बताई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
PM मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
कनाडा को अमेरिका ने उपलब्ध कराई थी निज्जर की हत्या से जुड़ी सूचना: न्यूयॉर्क टाइम्स
यूपी में 10 परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म
Daily Horoscope