• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान विस चुनाव - अलवर में PM मोदी का चुनावी दौरा आज , यहां पढ़ें और सुनें

Election campaign of PM Modi and BJP star campaigners, - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार का दिन महत्वपूर्ण है। पीएम नरेंद्र मोदी 25 नवंबर से राजस्थान में भाजपा का चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि रविवार 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अलवर में चुनावी दौरा रहेगा। दोपहर 12.00 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलवर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कटियार ने बताया कि सोमवार 26 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भीलवाड़ा, डूंगरपुर एवं कोटा में चुनावी दौरा रहेगा। प्रातः 11.00 बजे भीलवाड़ा में, दोपहर 12.50 बजे डूंगरपुर जिले की आसपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित बैणेश्वर धाम में एवं अपराह्न 3.15 बजे कोटा में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।वहीं 26 व 27 नवम्बर को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का राजस्थान में चुनावी दौरा रहेगा। सोमवार 26 नवम्बर को राजनाथ सिंह जी प्रातः 11.00 बजे धौलपुर जिले की राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुँचकर आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे। बाद में दोपहर 12.20 बजे बसेड़ी में, दोपहर 2.30 बजे जयपुर की विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के पावटा में एवं सायं 4.10 बजे आमेर विधानसभा के ग्राम मानपुरा माचेड़ी में आयोजित आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा रात्रि विश्राम जयपुर में करेंगे। कटियार ने बताया कि मंगलवार 27 नवम्बर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह प्रातः 10.00 बजे जयपुर स्थित होटल मैरिएट में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करेंगे। बाद में जयपुर से खेतड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11.20 बजे खेतड़ी (झुन्झुनूं) में, दोपहर 1.30 बजे नोखा (बीकानेर) में, सायं 4.00 बजे जैसलमेर में आयोजित आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात् अपने निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार प्रस्थान करेंगे।
वहीं केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल 25 नवम्बर को दोपहर 12.50 बजे दिल्ली से उदयपुर के लिए प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे उदयपुर में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करेंगे एवं रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे। उसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार उदयपुर से मुम्बई के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे रविवार 25 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे जयपुर से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे अलवर जिले की अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पहुँचकर जनसभा को सम्बोधित करेंगी। उसके बाद दोपहर 2.00 बजे चूरू जिले की राजगढ़ तहसील में स्थित ग्राम-सिद्धमुख में, दोपहर 3.05 बजे झुन्झुनूं जिले की मलसीसर तहसील के चुलेरा में, सायं 4.00 बजे उदयपुरवाटी तहसील के ग्राम-गुढ़ागौड़जी में, सायं 5.30 बजे चिड़ावा में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी एवं रात्रि विश्राम पिलानी में ही करेंगी। कटियार ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सोमवार 26 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे पिलानी (झुन्झुनूं) से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बीकानेर जिले की लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के नापासर में, दोपहर 12.20 बजे खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के छतरगढ़ में, दोपहर 1.30 बजे श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रावला में, दोपहर 3.20 बजे हनुमानगढ़ जिले की संगरिया विधानसभा क्षेत्र के टिब्बी में, सायं 4.45 बजे पीलीबंगा में, सायं 6.15 बजे श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में आयोजित आमसभाओं को सम्बोधित करेंगी। तत्पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
कटियार ने बताया कि 26 व 27 नवम्बर को यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का राजस्थान में चुनावी दौरा रहेगा। सोमवार 26 नवम्बर को प्रातः 10.10 बजे नागौर जिले के मकराना में, प्रातः 11.35 बजे सीकरे जिले के फतेहपुर में, दोपहर 1.20 बजे चूरू जिले केरतनगढ़ में, दोपहर 2.30 बजे बीकानेर जिले के डूँगरगढ़ में सायं 4.25 बजे जैसलमेर जिले के पोकरण में आयोजित आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा रात्रि विश्राम पोकरण में करेंगे। कटियार ने बताया कि 27 नवम्बर को आदित्यनाथ योगी जी प्रातः 9.00 बजे पोकरण से प्रस्थान कर प्रातः 11.05 बजे अलवरे जिले के तिजारा में, दोपहर 12.10 बजे भरतपुर जिले के नगर में, दोपहर 1.10 बजे अलवर जिले के रामगढ़ में, दोपहर 2.10 बजे मालाखेड़ा में, अपराह्न 3.10 बजे थानागाजी में, सायं 4.20 बजे जयपुर जिले की आमेर विधानसभा क्षेत्र के जालसू में आयोजित आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Election campaign of PM Modi and BJP star campaigners,
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi, rajasthanelection2018, rajasthanelection 2018, cm raje, cm yogi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved