जयपुर। शहर के आतिश मार्केट स्थित मेट्रो स्टेशन पर टहलते-टहलते पहुंचे एक बुजुर्ग ने करीब 50 फीट ऊंचे स्टेशन की रैलिंग पर चढक़र सडक़ पर छलांग लगा दी। घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की शिनाख्त गुर्जर की थड़ी स्थित आशियाना अपार्टमेंट निवासी रवींद्र कुमार सक्सेना (60) के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मानसरोवर थाना पुलिस के अनुसार बुजुर्ग रवीन्द्रकुमार सक्सेना के पास मिले एटीएम कार्ड के जरिए उसकी पहचान हुई। उनके दो बेटे हैं और दोनों विदेश में रहते हैं। वे यहां अकेले रहते थे और लालकोठी निवासी अपने भाई डॉ. सुधीन्द्र सक्सेना के घर आते-जाते रहते थे। सुधीन्द्र के घर से सुबह वे खाना खाकर घूमने निकले थे। मोबाइल फोन वहीं छोड़ आए थे। परिजनों का कहना है कि वे लंबे समय से तनाव में थे। बैंक की नौकरी से उन्होंने वीआरएस ले लिया था। मेट्रो स्टेशन पर हुई इस घटना से लोग सकते में आ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोग उन्हें सोढाला स्थित निजी अस्पताल ले गए। रवीन्द्र के सिर से काफी खून बह चुका था, उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
लोगों ने उठाए सवाल
आसपास के लोगों और राहगीरों का कहना है मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद ऐसी घटना होना चिंताजनक है। टहलते-टहलते बुजुर्ग स्टेशन पर चढ़ गया और बाद में रैलिंग तक पहुंचकर वहां से सडक़ पर छलांग लगा दी। इतनी ऊंचाई पर सुरक्षा के लिए दीवार व अन्य व्यवस्था होनी चाहिए।
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope