• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मार्च 2020 तक सभी अधूरे काम पूर्ण करवाने के प्रयास किए जाएंगे : कल्ला

Efforts will be made to complete all incomplete work by March 2020: Bulakidas Kalla - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बुलाकीदास कल्ला ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बताया कि पेयजल से जुड़े सभी अधूरे कार्य मार्च, 2020 तक पूर्ण करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

कल्ला प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा पूछे पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। इससे पहले विधायक मीना कंवर के मूल प्रश्न के जवाब में कल्ला ने बताया कि जोधपुर जिले के विधान सभा क्षेत्र शेरगढ़ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सामान्य बनाये रखने के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2018-19 की अवधि में राशि रुपए 6604.04 लाख की कुल 372 विभिन्न संवर्धन/पुनर्गठित जल योजनाएं तथा पेयजल संबंधी अन्य कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। उक्त स्वीकृतियों के विरूद्ध 296 योजनाएं, कार्य अब तक पूर्ण किए जा चुके हैं तथा वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के शेष रहे 76 कार्य वर्तमान में प्रगति पर हैं। उन्होंने वित्तीय वर्षवार एवं कार्यवार स्वीकृत राशि तथा पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों का पंचायत समितिवार विवरण सदन के पटल पर रखा।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि आर.डी. 134 नाथड़ाऊ-देवानिया-54 मील-शेरगढ़-चाबा की 11 अक्टूबर 2007 को 234.46 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति वृहद् पेयजल परियोजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र, शेरगढ़ के 35 ग्रामों को आंतरिक वितरण पाइप लाइनों द्वारा वर्ष 2009 में पूर्ण रूप से लाभान्वित किया जा चुका है। उक्त क्षेत्र के शेष 214 ग्रामों को देवानिया हैडवक्र्स से आधारभूत संरचनाओं के कार्यों द्वारा, इन ग्रामों के बाहर विलेज ट्रांसफर चैम्बर (वी.टी.सी.) तक पेयजल उपलब्ध कराकर परियोजना माह अक्टूबर, 2016 में पूर्ण की गई थी। इस प्रकार पूर्ण की गई परियोजना पर 98.62 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई।

कल्ला ने बताया कि उक्त पेयजल परियोजना के अंतर्गत बचत राशि रुपए 35.84 करोड़ से विधान सभा क्षेत्र, शेरगढ़ के 92 ग्राम सहित कुल 127 ग्राम एवं वर्ष 2011 की जनगणना उपरान्त विधान सभा क्षेत्र, शेरगढ़ के 28 ग्राम सहित कुल 31 नवसृजित ग्राम तथा विधान सभा क्षेत्र, शेरगढ़ की 118 ढाणियों सहित कुल 139 ढाणियों को आंतरिक वितरण पाइप लाइनों से तथा विधान सभा क्षेत्र, शेरगढ़ के 122 ग्रामों को ग्राम के बाहर एक पी.एस.पी. एवं एक कैटल वाटर ट्रफ (सी.डब्ल्यू.टी.) से लाभान्वित करने की परियोजना का कार्य प्रारम्भ करने के लिए मैसर्स देवेन्द्र कंस्ट्रक्शन कम्पनी, जोधपुर को राशि रुपए 29.14 करोड़ का कार्यादेश 7 सितंबर 2018 को जारी किया गया। उन्होंने कहा कि परियोजना के कार्य वर्तमान में प्रगति पर है तथा कार्यादेश अनुसार यह परियोजना 16 मार्च, 2020 तक पूर्ण की जानी निर्धारित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Efforts will be made to complete all incomplete work by March 2020: Bulakidas Kalla
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bulakidas kalla, state assembly, all incomplete work, drinking water supply system, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved