जयपुर। देश के ग्रुप आफ मिनिस्टर्स (यातायात) के अध्यक्ष तथा राजस्थान के परिवहन मंत्री युनुस खान ने कहा है कि उनका प्रयास आज देश में परिवहन के क्षेत्र में ‘‘वन नेशन वन टैक्स‘‘ लाने का है, इसके लिए वे अनेक राज्य सरकारो से निरन्तर संवाद एवं सम्पर्क बनाए हुए है। उन्होंने बताया परिवहन क्षेत्र देश में अर्थ मामले से जुड़ा होने की वजह से वित्त मंत्रालय के साथ बैठकों का दौर जारी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खान शुक्रवार सायं को मुम्बई के गोरेगांव(पू) स्थित नेसको एक्जीबिशन सेन्टर में ‘‘बसवल्र्ड इण्डिया-2018‘‘ के रोड शो में यातायात व्यवसाय से सम्बद्ध हजारो प्रतिभागियो को सम्बोधित कर रहे थे। परिवहन मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह नवाचार न केवल देश की अर्थव्यवस्था के बल्कि राज्य सरकारो, ट्रान्सपोर्ट जगत एवं आमजन के भी हित में है।
उन्होंने बताया कि आज देश में राज्य सरकारों की अलग-अलग टैक्स नीति एवं नियम, टोल टैक्स समस्या, पुलिस व परिवहन की कार्यप्रणाली में भिन्नता के चलते यातायात एवं लाजिस्टिक में विलम्ब, ईधन में अधिक खपत सहित अनेक समस्याओ से निजात मिलेगी। इस नवाचार में विशेष प्रोत्साहन के लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की प्रशंसा की।
रोड शो को सम्बोधित करते हुए बस आपरेटर्स कान्फेडरेशन आफ इण्डिया के अध्यक्ष प्रसन्ना पटवर्धन ने आगामी 29 से 31 अगस्त तक बैंगलुरू में आयोज्य तीन दिवसीय ‘‘बसवल्र्ड इण्डिया-2018‘‘ के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने देश में सार्वजनिक यातायात प्रणाली को अधिकाधिक विस्तार देने पर बल दिया और इस क्रम में जनहित एवं देशहित के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यातायात कानूनो के सरलीकरण पर सकारात्मक सोच के साथ सरकार से सहयोग की सभी से गुजारिश भी की।
गुजरात में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी का थामा दामन
उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर भाजपा में मंथन, विरोधी दलों के स्टैंड का है इंतजार
कोलकाता पुलिस ने CM आवास में घुसपैठ मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की
Daily Horoscope