जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों एवं आवश्यक उपायों के कारण प्रदेश में मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया है। विभाग की प्रभावी कार्ययोजना से डेंगू एवं मलेरिया के रोगियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह द्वारा प्रदेश में मौसमी बीमारियों के प्रसार की स्थिति की समीक्षा के दौरान दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिंह ने वर्तमान स्थिति पर सन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी मौसमी बीमारियों की नियमित मॉनिटरिंग करें एवं आगामी समय में डेंगू, मलेरिया आदि पर प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित की जाएं। उन्होंने बताया कि सम्भाग एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ निरन्तर समीक्षा, अंतरविभागीय समन्वय, मौसमी बीमारियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग ओ.डी.के. एप के माध्यम से करने एवं जिला कलक्टरों के माध्यम से भी मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के कारण प्रदेश में वर्तमान में मौसमी बीमारियों की स्थिति संतोषजनक है।
डेंगू रोगी 52 प्रति सप्ताह से घटकर हुए 17
बैठक में बताया गया कि विगत चार सप्ताह से डेंगू व मलेरिया के रोगियों में निरन्तर गिरावट आ रही है। चार सप्ताह पूर्व प्रति सप्ताह डेंगू के 52 एवं मलेरिया के 21 रोगी पाये जा रहे थे, जो वर्तमान में घटकर डेंगू के 17 एवं मलेरिया के 11 रोगी प्रति सप्ताह हो गए हैं।
डेंगू माह के रूप में मनाया जाएगा जुलाई का महीना
देश में इस वर्ष मौसमी बीमारियों के अधिक प्रसार की सम्भावना व्यक्त की गयी थी। इसे देखते हुए प्रदेश में अप्रेल माह से मलेरिया क्रेश प्रोग्राम, जून माह को मलेरिया माह एवं जुलाई माह को डेंगू माह के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही, 9 जिलों में भारत सरकार के निर्धारित मानकों अनुसार पायरेथ्रम स्प्रे द्वारा मलेरिया रोग नियंत्रण की योजना है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में डेंगू रोग का प्रसार देश के अनेक राज्यों से कम है।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope