• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

राज्य में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के लिए शिक्षा अधिकारियों एवं कार्मिकों को मिलेगा सहयोग : शिक्षा राज्य मंत्री

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रभावी प्रयासों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा सभी की आवश्यकता है और इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है।

उन्होंने शिक्षा संकुल में स्थापित तकनीक आधारित शैक्षणिक इकाई (वी.एफ.एस.) के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों को समझते हुए उनका विश्लेषण कर आवश्यकता के अनुरूप शिक्षण पद्धति के विकास के लिए कार्य किए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर हो रहे शिक्षा विभाग के बेहतर कार्यों का डेटा भी वीएफएस में एकत्र किया जाए और इसके जरिए राज्य के अध्यापक, प्रधानाध्यापक और बच्चों को सभी स्तरों पर उनके कार्य में आने वाली चुनौतियों के संबंध में सहयोग आधारित कार्य हो।

इस अवसर पर समग्र शिक्षा अभियान के आयुक्त श्री प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि तकनीकी आधारित शिक्षण सहयोग के साथ ही राज्य में शैक्षिक गुणवत्ता में ग्रामीण स्तर पर कार्य करने में पीरामल फाउण्डेशन का सहयोग लिया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार का यह लक्ष्य है कि प्रदेश में सभी स्तरों पर शिक्षा का प्रभावी विकास हो। राज्य परियोजना निदेशक एन.के. गुप्ता ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के लिए प्रदेश में बेहतर वातावरण निर्मित हो रहा है।

इससे पहले पीरामल फाउण्डेशन के मनमोहन सिंह ने बताया कि शिक्षा संकुल में स्थापित ‘वर्चुअल फिल्ड सपोर्ट सेंटर’ में फोन कॉल की सुविधा इस रूप मेंं प्रदान की गयी है कि इसके जरिए राज्य सरकार के शिक्षा कार्यक्रमों और अभियान के क्रियान्वयन में आवश्यकता आधारित सहयोग शिक्षकों और अधिकारियों को उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि वीएफएस सेंटर में टीचर कॉलिंग के जरिए शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा क्षेत्र से संबंधित चुनौतियों के बारे में सहयोग प्रदान किये जाने की पहल की गयी है।

यह भी पढ़े

Web Title-Education officers and personnel will get support for improving educational quality in the state: Minister of State for Education
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: govind singh dotasara, virtual field support center, inauguration, educational quality improvement, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi, education officers and personnel will get support for improving educational quality in the state minister of state for education
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved