जयपुर। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने निर्देश दिए हैं कि शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत समयानुरूप नवाचार अपनाते हुए गोनेर स्थित राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान ‘सीमेट’ को प्रदेश के शिक्षकों के उत्कृष्ट प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में अधिकारी विकसित करे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिक्षा जगत की सामयिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए प्रदान किए जाएं ताकि उनका व्यवहार में लाभ मिले।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डोटासरा ने गुरूवार को गोनेर स्थित राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए यह बात कही। उन्होंने इस दौरान वहां की प्रबंध एवं प्रशिक्षण गतिविधियाॅ के बारे में संतोष जताया तथा कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि स्वतःप्रेरणा से यहां के अधिकारी और कर्मचारी प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सीमेट को प्रदेश के उत्कृष्ट शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान के रूप में विकसित करने पर जोर दिया।
डोटासरा ने इस दौरान वहां चल रहे व्याख्याताओं के एक लीडरशिप प्रशिक्षण में भी हिस्सा लिया। उन्होंने ऐसे प्रशिक्षणों को शिक्षण संस्थाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि शिक्षकों के लिए समयानुरूप प्रभावी प्रशिक्षण माड्यूल तैयार कर अॅानलाईन भी प्रशिक्षण की व्यवस्था पर विचार किया जाए।
उन्हेांने वहां उपस्थित शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन के लिए शिक्षक प्रषिक्षण को और प्रभावी किए जाने के लिए व्यावहारिक स्तर पर कार्य किया जाए। यह भी सोचा जाए कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे शोध का व्यापक स्तर पर लाभ समाज को कैसे मिले। उन्होंने ‘सीमेट’ को हरिश्चन्द्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान ‘ओटीएस’ की तर्ज पर शिक्षकों के लिए बेहतरीन राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने का भी आह्वान किया।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope