• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ई-विधान से विधान सभा की कार्य पद्धति हो जायेगी डिजिटल : विधानसभा अध्यक्ष

E-Vidhan will make the working system of the Vidhan Sabha digital: Vidhan Sabha Speaker - Jaipur News in Hindi

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने राजस्‍थान विधानसभा के डिजिटल कार्य का बुधवार को अवलोकन किया। देवनानी ने सदन में ई-विधान से विधानसभा सदन व विधानसभा सचिवालय को डिजिटल किये जाने वाले कार्य को 31 दिसम्‍बर तक आवश्‍यक रूप से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्य की प्रगति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।


देवनानी ने कहा कि राजस्‍थान विधानसभा का आने वाला सत्र पेपर लैस होगा। उन्‍होंने कहा कि नये सत्र में राजस्‍थान विधानसभा का सदन नये रूप में दिखाई देगा। उन्‍होंने कहा कि विधानसभा के सदन में सदस्यों की सीटों पर कम्प्यूटर उपकरण स्थापित करने और विधानसभा सदन को पेपर लैस किये जाने हेतु नेवा प्रोजेक्ट का कार्य अन्तिम चरण में है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधान सभा सदन में विधायकों की मेजों पर कम्प्यूटर उपकरण स्थापित करने और विधानसभा को पेपरलैस बनाने का कार्य चरणबद्ध तरीके से इस माह के अन्‍त तक सम्‍भवत: पूरा हो जाएगा। ई-विधान से राजस्‍थान विधान सभा की कार्य पद्धति डिजिटल हो जायेगी।

सदन में विधायकगण की प्रत्येक सीट पर लगेंगे आई-पैड-


देवनानी ने बताया कि सदन में विधायकगण की प्रत्येक सीट पर एक आई-पैड लगाया जा रहा है। एक लैपटोप मय प्रिन्टर विधायकगण को उनके आवास के लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा। इस परियोजना में 12.61 करोड़ रूपये की राशि व्यय होगी। इस राशि में 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार एवं 40 प्रतिशत भागीदारी राज्य सरकार की होगी।

विधायकों को प्रशिक्षण, सदन में भी तकनीकी मदद मिलेगी-

देवनानी ने बताया कि विधानसभा में नेवा सेवा केन्द्र (ई लर्निंग कम ई-फैसिलेशन सेन्टर) की स्थापना का स्‍थान निर्धारित कर दिया गया है। इसके तहत विधायकगण, अधिकारियों व कर्मचारियों को नेवा मॉडयूल्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण सामग्री अंग्रेजी, हिन्दी और क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराई जायेगी। विधायकगण को ऑनलाईन कार्य करने के लिए सदन में भी मौके पर तकनीकी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।

देवनानी कर रहे हैं कार्य की लगातार समीक्षा-


अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि राजस्थान विधान सभा को डिजिटल करने की इस महत्वपूर्ण परियोजना की वे लगातार समीक्षा कर रहे हैं। गत माह चार देशों की यात्रा के दौरान भी उन्‍होंने प्रतिदिन इस कार्य की दूरभाष से रिपोर्ट ली। उन्‍होंने विदेश यात्रा दौरान प्रतिदिन इस कार्य का ऑनलाइन निरीक्षण भी किया।

विधान सभा सदन व सचिवालय हो जायेंगे पेपर लैस -

नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) से राजस्थान विधानसभा का सदन और सचिवालय डिजिटल हो रहा है। इससे विधान सभा सदन व सचिवालय की कार्यवाही पेपरलैस हो जायेगी। इस ई-विधान एप्लीकेशन से राज्य विधानसभा के सदस्यों और अधिकारियों को कार्य करने में आसानी होगी। इस एप्लीकेशन के तहत विधानसभा के सदन से संबंधित विधेयक, रिपोर्टस आदि की जानकारी मीडिया, अनुसंधानकर्ता और आम नागरिक भी आसानी से देख सकेंगे। त्रिपार्टी मेमोरेंडम ऑफ अण्डर स्टेण्डिंग के अनुसार केन्द्र सरकार की राज्य की विधानसभाओं को डिजिटल बनाये जाने के लिए "वन नेशन-वन एप्लीकेशन" के तहत नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन के उपयोग के साथ राजस्‍थान विधान सभा को डिजिटल बनाये जाने की प्रकिया का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।

एप के माध्यम से मोबाईल पर भी देख सकेंगे ई-विधान -

ई-विधान एप एन्ड्रोएड और आई.ओ.एस. दोनों तरह के मोबाइल पर चल सकेगा। यह ऐप ई-बुक और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। नेवा के तहत सदन की कार्यवाही विवरण, सदन में रखे जाने वाले पेपर्स, विधेयक से संबंधित जानकारी, समितियों की रिपोर्ट, प्रश्न और उनके जवाब, बुलेटिन, कार्यवाही विवरण, डिजिटल लाईब्रेरी, सूचनाएं और सदस्यों से संबंधित जानकारी एक ही एप्लीकेशन में उपलब्ध होगी।

विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के साथ विधान सभा के सरकारी मुख्‍य सचेतक जोगेश्‍वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्‍य सचेतक रफीक खान, विधायक हरिमोहन शर्मा, विधान सभा के विशिष्‍ट सचिव भारत भूषण शर्मा, विशिष्‍ट सहायक के.के. शर्मा सहित अनेक अधिकारीगण मौजूद थे।

विधान सभा अध्यक्ष देवनानी से पंजाब विधानसभा की समिति सदस्‍यों ने की मुलाकात-

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से बुधवार को यहां विधानसभा में पंजाब विधानसभा की सरकारी आश्‍वासनों संबंधी समिति के सभापति सरदार देविन्‍दरजीत सिंह सहित समिति के सदस्‍यगण ने शिष्‍टाचार मुलाकात की। अध्‍यक्ष देवनानी ने समिति के सदस्‍यों का अभिवादन किया। देवनानी ने कहा कि राजस्‍थान विधानसभा की समितियों को सक्रिय किया जा रहा है। राजस्‍थान में विधानसभा समितियों की बैठकें प्रत्‍येक माह में 15 दिन आयोजित करवाई जा रही है सा‍थ ही समितियों के कार्यों और रिपोर्टस की समीक्षा भी उनके स्‍तर पर की जा रही है।

राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष देवनानी को पंजाब विधानसभा के विधायकों ने बताया कि राजस्‍थान विधानसभा का राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय बहुत सुन्‍दर है। विधायकों ने संग्रहालय की सराहना की। उन्‍होंने देवनानी को बताया कि पंजाब विधानसभा में समितियों की बैठक साप्‍ताहिक होती है। पंजाब विधानसभा के सदस्‍य सरदार देविन्‍दर जीत सिंह, डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, सरदार फौजासिंह, सरदार लखवीर सिंह राय और सरदार रनवीर सिंह ने देवनानी को बताया कि यह समिति राजस्‍थान में जयपुर, उदयपुर और अजमेर का अध्‍ययन भ्रमण 07 दिसम्‍बर तक करेगी। इस अवसर पर राजस्‍थान विधानसभा की सरकारी आश्‍वासन संबंधी समिति के सदस्‍य नानालाल नीनामा, उपसचिव आनन्‍द कुमार और सहायक सचिव श्री रामस्‍वरूप गुर्जर भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-E-Vidhan will make the working system of the Vidhan Sabha digital: Vidhan Sabha Speaker
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, vidhan sabha speaker, devnani, rajasthan vidhan sabha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved