जयपुर।जयपुर मेट्रो की तरफ से मानसरोवर और न्यू आतिश मार्केट मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से अपने घर/बाजार/कार्यालय आने-जाने के लिए फीड़र सेवा के रूप में एक सस्ती एवं प्रदूषणरहित ई-रिक्शा फीड़र सर्विस की शुरूआत की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर मेट्रो परिचालन और प्रणाली निदेशक जी.एस.भवरीयाँ ने बताया कि मानसरोवर एवं न्यू आतिश मार्केट मेट्रो स्टेशन से 20 नयी ई-रिक्शा द्वारा शुरुआत की गई है। जयपुर मेट्रो में रोजाना 5000 से अधिक यात्री चढते हैं, जिन्हे आगे 5-6 किलोमीटर एरिया से आना जाना रहता है। ऐसे नियमित यात्रियों तथा अन्य महंगे परिवहन के साधनों से यात्रा करने वाले नागरिकों को मेट्रो की सस्ती, सुगम, वातानुकूलित एवं सुरक्षित यात्रा के साथ साथ उनके घर एवं कार्यस्थल तक लाने ले जाने के लिए 26 सितम्बर से प्रथम फेज में 20 नयी ई-रिक्शा गाड़ियों की फीड़र सर्विस शुरू की गई है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (आर.टी.ओ), जयपुर ने 50 ई-रिक्शा का पंजीयन मैसर्स पिंकसिटी ई-मोटर्स, जयपुर के नाम किये जाने की विशेष अनुमति प्रदान की है।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope