जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियाॅं ने मंगलवार को अजमेरी गेट स्थित यादगार में टोरेन्ट गैस के सहयोग से यात्रा के दौरान चारपहिया वाहन चालक एवं सवारियों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपायुक्त ने सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में मृत्युकारित होने से परिवार पर दुष्प्रभाव का उल्लेख कर सीट बैल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया।
सीट बेल्ट नहीं लगाने की प्रवृत्ति को छोडकर सीट बैल्ट लगाकर ही यात्रा हेतु निर्देशित किया। यात्रा के दौरान अपने वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलाना, यातायात के नियमों की पालन करना तथा प्रत्येक व्यक्ति को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। सीट बैल्ट का उल्लंघन करने पर 1000/-रुपये का जुर्माना के साथ-साथ 2 घंटे की काउंसलिंग का प्रावधान है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए सदैव यातायात नियमों की पालना करें।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर मुस्तफा अली जैदी ने कहा कि दिनोंदिन वाहनों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात के नियमों की पालना के लिए यातायात पुलिस ने समय-समय पर कई अभियान चलाए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर टोरेन्ट गैस के वाईस प्रेसीडेंट हरेन्द्र कुमार सिंह, जनरल मैनेजर शोभित सक्सेना, मैनेजर आलोक रूप राय, मीडियाकर्मी उपस्थित रहेे।
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
भौतिकी के नोबेल 2023 पुरस्कार का ऐलान, तीन लोगों को दिया गया सम्मान
दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक पत्रकारों से की पूछताछ, UAPA धाराएं लगाई गईं
Daily Horoscope