|
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत जयपुर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को जोबनेर के ग्राम कालक में, चाकसू के बाडोदिया, माधोराजपुरा के झाडला, चौमूं के कुशलपुरा, शाहपुरा के मामतोरी, सांभरलेक के हवसपुरा, जमवारामगढ़ के राहोरी, किशनगढ़ रेनवाल के मंढ़ाभीम सिंह, दूदू के पडासोली, मौजमाबाद के झरना, फागी के मैंदवास, रामपुरा डाबड़ी के महेशवास कलां एवं सांगानेर के देवलिया ग्राम में वंदे गांगा रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वंदे गंगा रात्रि चौपाल में ना केवल ग्रामीणों की समस्याओं की अधिकारियों ने सुनवाई की साथ ही पेयजल सहित अन्य कई परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही, शेष समस्याओं के समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
रात्रि चौपाल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन भी बड़ी तादाद में शिरकत की, इस दौरान रात्रि चौपाल में आम जन को जल संरक्षण की विभिन्न विधियों की जानकारी दी गई एवं आमजन को शपथ दिलाते हुए जल सरंक्षण के लिए प्रेरित भी किया गया।
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत फागी के मेंदवास में स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में संकन पौंड के कार्य का शुभारंभ किया गया। साथ ही, कास्यां गांव की तलाई में बड़ी तादाद में आमजन ने श्रमदान के साथ साथ पौधारोपण भी किया, इस दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2.0 के प्रथम चरण के तहत 28 संपादित कार्यों का अवलोकन भी करवाया गया।
वहीं, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जमवारामगढ़ के बसाना के चेचियों की ढाणी में इसी प्रकार बस्सी ब्लॉक के सिन्दौली, तुंगा के देवगांवा, कोटखावदा के महादेवपुरा, बडोदिया एवं झापदाकलां में, माधोराजपुरा के हरसुलिया एवं थला में, आमेर के खोरामीना में, जालसू के महेशवास कलां, दूदू के मोरड़ा, मौजमाबाद के देवला में जल संरचनाओं पर बड़ी तादाद में अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान किया गया। इस दौरान उपस्थित गणमान्यों को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2.0 के प्रथम चरण के तहत संपादित कार्यों का अवलोकन करवाया गया एवं फार्म पौंड, संकन पौंड सहित अन्य कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
ईरान ने कतर में अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाला बड़ा नुकसान; एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें कीं रद्द
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का कड़ा रुख, परमाणु ऊर्जा एजेंसी से संबंध तोड़ने पर विचार
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब को बताया ‘पवित्र व्यक्ति’, अबू आजमी बोले- ‘संविधान में कर दो बदलाव, मुस्लिमों का बोलना मना है’
Daily Horoscope