• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोचिंग लेने वाले छात्रों को लेकर ड्रामा सीरीज कोटा फैक्ट्री, यहां पढ़ें

Drama Series KOTA Factory About Coaching Students - Jaipur News in Hindi

जयपुर । ऐसा माना जाता है कि आईआईटी की प्रवेश परीक्षा भारत में किसी भी अन्य परीक्षा के मुकाबले ज्यादा कठिन है। लेकिन फिर भी देश के लाखों विद्यार्थी बार-बार पढ़ाई और पुनरावृत्ति एवं परीक्षाओं की तैयारी करके अपने सपनों को जीवित रखने का प्रयास करते हैं। द वायरल फीवर (टीवीएफ) ने नई आधुनिक ड्रामा सीरीज़, कोटा फैक्ट्री के लिए अनअकेडमी के साथ सहयोग किया है। यह ड्रामा सीरीज़ आईआईटी प्रत्याशियों की जिंदगी, कोचिंग सेंटर के उद्योग एवं विद्यार्थी के जीवन में होने वाले परिवर्तनों के इर्दगिर्द घूमती है। एक कदम आगे बढ़ाते हुए यह सीरीज़ ‘ब्लैक एवं व्हाइट’ में रिलीज़ की जाएगी।
कोटा फैक्ट्री वैभव (मयूर मोरे) की कहानी है। यह 16 वर्षीय विद्यार्थी जेईई क्लियर करके आईआईटी में दाखिला पाने की उम्मीद के साथ कोटा आता है। कोटा फैक्ट्री में जितेंद्र कुमार (जीतू), अहसास चन्ना (शिवानी), रेवती पिल्लई (वर्तिका), आलम खान (उदय) और रंजन राज (मीना) प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
शो के कलाकारों के साथ शो के निर्देशक राघव सुब्बू जयपुर में शो की पहली स्क्रीनिंग के लिए जयपुर आए।
जितेंद्र कुमार प्रोफेसर की भूमिका में दिखाई देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘कोटा फैक्ट्री के साथ अनेक भावनाएं जुड़ी हैं। यह मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव है। जब मैं कोटा में पढ़ रहा था, तो मैं अपने टीचर्स की नकल किया करता था और हम सब काफी हंसी मजाक करते थे। वहीं से मेरे अभिनय की शुरुआत हुई। इतने सालों के बाद कोटा के टीचर का किरदार निभाकर वो सभी पुरानी यादें ताजा हो गईं। कोटा फैक्ट्री अपनी तरह का अलग शो है, जो प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की भावनाओं और उनकी जिंदगी को समझता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह शो बहुत पसंद आएगा।’’
अहसास चन्ना ने कहा “कोटा शहर में हमारी बहुत सी यादें हैं और यहां शूटिंग करना एक अद्भुत अनुभव था। हम बहुत खुश हैं कि इस शो को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और प्रतिक्रियाओं ने आज इसके लिए कड़ी मेहनत और प्रयास किए।”
मुख्य भूमिका निभाने वाले मयूर मोरे ने कहा, ‘‘कोटा फैक्ट्री को मेरे किरदार वैभव की दृष्टि और जीवन से देखा गया है। वह विद्यार्थी के जीवन के इस पक्ष के उतार चढ़ाव को प्रदर्शित करता है। इस शो के साथ जुड़ने का मुझे बेहतरीन अवसर मिला और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस शो को बनाने में लगाए गए सभी प्रयासों की सराहना करेंगे।’’
कोटा फैक्ट्री टीवीएफ की ओरिज़नल सीरीज़ है, जिसका निर्देशन राघव सुब्बू ने किया है। इस कहानी में विद्यार्थी जीवन की सबसे कठिन परीक्षा, आईआईटी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के परीक्षणों, समस्याएं और रोजमर्रा के दबावों का प्रदर्शन किया गया है। कोचिंग सेंटर के अलग-अलग प्रोफेसर, चीटिंग और आसान तरीके तलाशने की उत्सुकता सहित कोटा फैक्ट्री में आईआईटी आकांक्षी के जीवन का हर पहलू दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Drama Series KOTA Factory About Coaching Students
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota factory, drama series, kota coaching students, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved