• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उद्यमों के सशक्तिकरण में अधिकारी बनेंगे सहभागी, औद्योगिक विकास का बनेगा रोडमेप : डॉ. सुबोध अग्रवाल

Dr. Subodh Agrawal said, Officers will become partners in empowerment of enterprises, industrial development will become a roadmap - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य के एमएसएमई सेक्टर सहित उद्यमों के सशक्तिकरण और विस्तारिकरण में उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहभागी बनेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को इसके लिए रिसर्च, औद्योगिक प्रतिष्ठानों सहित संबंधित संस्थानों की फिल्ड विजिट, केन्द्र व राज्य सरकार के संबंधित विभागों से समन्वय और डेटाबेस बनाते हुए रोडमेप बनाने का निर्देश दिए हैं।


एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल मंगलवार को उद्योग विभाग में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्यमान उद्यमों को मजबूत बनाने, उनकी समस्याओं को समझने, केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने और प्रदेश में नए उद्यमों की स्थापना में विभागीय अधिकारियों को सक्रिय सहभागिता निभानी होंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सेक्टरवाइज प्रभारी अधिकारी बनाया जा चुका है। प्रभारी अधिकारियों और ब्यूरों ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा।


डॉ. अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को उद्यमों के लिए प्रमोटर की भूमिका में आना होगा। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारियों को सेक्टरवाइज प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।


आयुक्त उद्योग मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर विशेषज्ञ प्रभारी बनाने से इन क्षेत्रों के उद्यमों के विस्तार और नवाचारों को बढ़ावा दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे भावी संभावनाओं को भी चिन्हित कर कार्य योजना बनाने मेंं सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग व बीआईपी के अधिकारी परस्पर सहयोग से कार्य योजना बनाएंगे और बीआईपी प्रमोशनल गतिविधियां संचालित करते हुए औद्योगिक विकास में भागीदार बनेगी।


उद्योग आयुक्त ने बताया कि विभाग के 14 अधिकारियों को अलग अलग सेक्टर प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी दी है। अविन्द्र लढ्डा को केमिकल्स, संजीव सक्सैना को लवण, आरके आमेरिया को होटल व हॉस्पिलिटी, वाईएन माथुर को वस्त्र, एसएस शाह को हस्तशिल्प, योगेन्द्र गुरनानी को लघु खाद्योत्पाद, सीबी नवल को खान एवं खनिज, पीआर शर्मा को सामाजिक आधारभूत संरचना और लॉजिस्टिक, संजय मामगेन को इंजीनियरिंग गुड्स, पीएन शर्मा को कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और डेयरी, चिरंजी लाल को लेदर, धर्मेन्द्र पूनिया को इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स, निधि शर्मा को परिधान, राजीव गर्ग को इंजीनियरिंग गुड्स संरचना में सहयोग और बालेन्द्र सिंह को सामाजिक आधारभूत संरचना में सहयोग व स्वयं सहायता समूह निर्माण का प्रभारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dr. Subodh Agrawal said, Officers will become partners in empowerment of enterprises, industrial development will become a roadmap
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, msme sector, empowerment of enterprises, additional chief secretary dr subodh agrawal, department of industries, senior officials meeting, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved