जयपुर। नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यलाय पर एक कार्यशाला भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री वी. सतीश एवं संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस बैठक में जिला अध्यक्ष, नगर निगम चुनाव के लिए बनाये गये चुनाव प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजक, मीडिया आई.टी. सेल, सोशल मीडिया सेल, जिलों के प्रभारी आदि उपस्थित रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यशाला में आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और भाजपा किस तरह अपनी जीत का परचम फहरा सके, इसकी रूपरेखा तैयार की गई। निगम चुनावों की तैयारियों के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने कहा कि कोर्ट के डंडे के जोर से नगर निगम चुनाव कराना सरकार की मजबूरी बन गई है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे इन चुनावों में कितनी तिकड़म लगा ले, किंतु शहरी मतदाता इनके झांसों में नहीं आने वाला, जिस प्रकार सरकार ने वार्डों का पुनर्सीमांकन किया है। जाति, पंथ और मजहब के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की है, हार के डर से सरकार बचना चाहती है।
बंगाल में कायम रहेगा ममता राज, तमिलनाडु में द्रमुक करेगी वापसी - सर्वे
एनआईए की कार्रवाई पर अमरिंदर ने केंद्र पर साधा निशाना
दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर मांगी केंद्र से आर्थिक सहायता
Daily Horoscope