जयपुर। जयपुर प्रांत की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जयपुर प्रांत के क्षेत्राधिकार में विभिन्न जिलों टोंक,सीकर, झुंझूनू, बहरोड़, जयपुर ढूंढाड़ सांस्कृतिक क्षेत्र, महानगर जयपुर, ईकाइयों के पदाधिकारी एवं सदस्य प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दो सत्रों में चली बैठक में आत्माराम सिंघल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें डॉ.प्रो.मधुभट्ट तैलंग सर्व सम्मति से जयपुर प्रांत की अध्यक्ष निर्वाचित हुई।
बनवारी लाल चेजारा, जयपुर प्रांत के महामंत्री नियुक्त किए गए। मदन मोहन सिंह चौहान प्रांत कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री अश्विन दलवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कार भारती कला जगत में वैचारिक संगठन है। कला के विभिन्न आयामों को अपनी कार्ययोजना में लेते हुए, हमें परम्परागत विधाओं की परिसीमा से बाहर आकर कार्यक्रम और कला - संस्कारों में नवाचार अपनाने होंगे।
प.पू.सरसंघचालक द्वारा ,कला साधक संगम में,संस्कार भारती की अब तक की यात्रा और कार्य के प्रति अपने प्रकट संतोष और प्रसन्नता हमारी उपलब्धियां हैं। संस्कार भारती के द्वारा समाज परिवर्तन के लिए सरसंघचालक ने जो विचार प्रकट किये है उसके अनुरूप कार्यकर्ताओं को कला जगत में काम करना होगा। तभी हम उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतर पायेंगे।
नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ मधु भट्ट तैलंग ने सबके सहयोग, स्नेह के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि सबके सहयोग और समर्थन से मिलकर काम करेंगे। उद्घाटन एवं समापन सत्र की अध्यक्षता जयपुर प्रांत की निर्वाचित अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मधु भट्ट तैलंग द्वारा की गई। उद्घाटन सत्र के उद्बोधन में उन्होंने सभी प्रतिभागी प्रतिनिधियों का स्वागत किया । सांगठनिक गतिविधियों एवं आगामी कार्य योजना का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। नव नियुक्त महामंत्री बनवारी लाल चेजारा ने सबका आभार व्यक्त किया।
दुनिया के ध्रुवीकरण की दिशा नया भारत तय करता है : सीएम योगी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
संभल का सच बाहर न आए इसलिए पूरी रणनीति के तहत रोका जा रहा है : अवधेश प्रसाद
Daily Horoscope