जयपुर। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत नए विद्युतीकृत क्षेत्रों व उसके आसपास पूर्व में विद्युतीकृत गांवों में घरेलू बिजली कनेक्शन देने के लिए 7 मई को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बिजली सबके लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। निगम के अनुसार 7 मई को प्रदेश के 23 जिला क्षेत्रों में स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय/अटल सेवा केन्द्रों पर 106 शिविर लगाए जाएंगे। इनमें बीपीएल परिवारों को निशुल्क एवं अन्य आवासों को घरेलू बिजली कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही शिविरों में खराब मीटरों को बदलने की व्यवस्था भी गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर विद्युत वितरण निगम में कोटा में 5, दौसा में 5, सवाई माधोपुर में 5, भरतपुर में 2, बारां में 2, अलवर में 12 व करौली में 6 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह अजमेर विद्युत वितरण निगम में अजमेर जिले में एक, भीलवाड़ा में 2, चित्तौडग़ढ़ में 2, डूंगरपुर में 2, झुंझुनूं में 2, नागौर में 4, प्रतापगढ़ में एक, राजसमंद में 4, उदयपुर में एक व सीकर जिले में 2 शिविर लगाए जाएंगे तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम में जोधपुर जिले में 18, श्रीगंगानगर में 12, जैसलमेर में 2, चूरू में 11, पाली में 3 व जालोर जिले में 2 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में कई अहम घोषणाएं, महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope