जयपुर। पिंकसिटी में न्यू ईयर को लेकर भारी वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। नए साल पर जयपुर में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आ रहे है। इसके चलते यातायात व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पर्यटकों की बसों को चारदीवारी में प्रवेश नहीं दिया गया है। सभी वाहन दिल्ली रोड, रामगढ़ मोड़ होते हुए सांगानेरी गेट होते हुए जा रही हैं। वहीं ऊंटगाड़ी, बैलगाडी सहित अन्य इसी प्रकार के वाहनों को भी चारदीवारी में प्रवेश नहीं दिया गया है। चारदीवारी में यातायात पुलिस के अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है। तेज रफ्तार से आने वाले वाहनों पर शिंकजा कसने के लिए आधा दर्जन से अधिक इंटरसेप्टर भी तैनात कर दिए दी गई हैं।
आमेर तिराहा-धोबी घाट से आने वाले वाहनों को वन वे से निकाला जा रहा है। यातायात दबाव बढ़ने पर ई रिक्शों को दूसरे मार्गो पर डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा जौहरी बाजार, चांदपोल, बड़ी व छोटी चैपड़, किशनपोल बाजार में मिडियन कट बंद कर दिए गए हैं। दो घंटे से अधिक वाहनों को पार्क नहीं करने दिया गया।
गुजरात के मोरबी में कारखाने की दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
दिल्ली हाईकोर्ट ने आठवीं कक्षा तक 'स्वास्थ्य एवं योग विज्ञान' को अनिवार्य करने की मांग वाली जनहित याचिका पर मांगा जवाब
Daily Horoscope