जयपुर। संभागीय आयुक्त, जयपुर संभाग डॉ. आरुषी मलिक ने अलवर जिले के राजगढ़ में जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आमजन की बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा व अन्य कार्यों से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने, हीटवेव के प्रति जनता को जागरूक करने, गर्मी के मौसम में पानी, बिजली की निर्बाध आपुर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए। कार्यालयों में कामकाज में पारदर्शिता, जवाबदेहिता सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्य ऑनलाइन ई फाइल से ही किये जाने ई-फाइल के कम से कम समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में वृक्षारोपण अभियान के बारे में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर से चर्चा की गई एवं लक्ष्य अनुसार सघन वृक्षारोपण अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया। जल-जीवन मिशन के बारे में चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान सफल प्रसव करवाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पी.एच.सी. बगड़मेव एवं उपकेन्द्र बगड़राजपूत की ए.एन.एम. को प्रशंसा-पत्र दिए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक के पश्चात् संभागीय आयुक्त ने सी.एच.सी. राजगढ़ के वार्डों का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तहसीलदार राजगढ़ के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार को स्थाई रास्तों का राजस्व रिकॉर्ड में अंकन करने, राजहित के विरुद्ध निर्णित वादों की अपील करने एवं लंबित राजस्व वादो को नियमानुसार शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की एम.एल.ए. एल.ए.डी. योजना में निर्मित सड़कों एवं महानरेगा कार्यों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। टहला में स्थित वन विभाग कार्यालय में वन क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण आदि के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अलवर जिले के कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर, उपखंड अधिकारी राजगढ़, पुलिस उप-अधीक्षक राजगढ़, अधिशाषी अभियन्ता जयपुर डिस्कॉम, अधिशाषी अभियन्ता जलदाय विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तहसीलदार राजगढ़, एवं अन्य विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
जानिए, क्यों उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर लोगों को लिखना पड़ा खून से पत्र
मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब्त की दो करोड़ 37 लाख रुपये की ड्रग्स, चार आरोपी गिरफ्तार
दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं की एंट्री से बैन हटाया, वीडियोग्राफी पर रोक
Daily Horoscope