जयपुर। राज्य सरकार द्वारा बालक-बालिकाओ एवं महिलाओ के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चलाए जा रहे पोषण माह के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को प्रतापगढ़ के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द्र मीना ने समारोह को संबोधित किया तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने का आह्वान किया। बालिकाओ द्वारा शिक्षा एवं स्वस्थ्य शरिर में पोषण की महत्ता बताई और कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि पोषण मेलो का आयोजन जिला स्तर के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित हो जिससे धात्री महिलाओ एवं बालिकाओ को सही पोषक सामग्री उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिला पुलिस द्वारा बालिकाओ को शिक्षा के साथ-साथ आत्म सुरक्षा के गुर सिखाने के लिए बालिकाओ के साहस की प्रशंसा की और कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बालिकाओ की महत्वपूर्ण भागीदारी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के लिए महिलाओं को भरपूर पोषक सामग्री लेनी होगी।
गृह रक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि माता एवं बहनो के पोषण के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। उन्हाेंने जनप्रतिनिधियो सहित आमजन से कहा कि वे सरकार की योजनाओ को जरूरत मंद गरीब एवं गांव ढ़ाणी तक पहुंचाए।
समारोह में उपखण्ड अधिकारी विनोद मल्होत्रा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मनाएं जा रहे पोषण माह की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक नगराज मीणा, प्रधान पीपलखूंट अर्जुनलाल, लता शर्मा, सुरेन्द्र चण्डालिया, मदनसिंह घटेला, उपवन सरंक्षक संग्राम सिंह कटियार, बाल विकास परियोजना अधिकारी पंकज द्विवेदी, वल्र्ड विज़न स्वयं सेवी संस्था कार्यक्रम प्रबन्धक शैलेश क्रिश्चियन, कॉलेज प्राचार्य डॉ. इशहाक मोहम्मद व कंपनी कमाण्डर लेफ्टिनेंट डॉ. मोहन लाल मेघवाल आदि उपस्थित थे।
मेले मे विभाग की महिला पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता, साथिन, आशा-सहयोगिनी एवं गर्भवती-धात्री महिलाएं, एलबीएस कॉलेज, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय किला रोड़, एकलव्य आवासीय विद्यालय टीमरवा की बालिकाओं सहित ग्रामीण महिलाओं ने पोषण मेले में भाग लिया। मेले में 2000 के लगभग सम्भागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉं.मनीषा चौरड़िया द्वारा किया ।
इस अवसर पर सभी सहयोगी विभागों की शानदार प्रदर्शनियां लगाई गई जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता, वन विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, वल्र्ड विज़न, राजीविका, एलआईसी, बैंक ऑफ बडौदा, सृजन सेवा संस्था, पवनपुत्र संस्थान धरियावद व एपीसी कॉलेज प्रतापगढ़ द्वारा कैरियर गाईडेन्स प्रदर्शनी लगाई गई।
सृजन सेवा संस्था एवं बी-बॉयज गु्रप द्वारा पोषण विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें पोषण की जानकारी देने हेतु अच्छा संदेश बताया। कठपुतली कलाकार द्वारा कठपुतली नृत्य के माध्यम से कुपोषण को दुर भगाने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि का संदेश दिया गया।
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
पति के भ्रष्टाचार के मामले में जयपुर हेरिटेज निगम के मेयर व पार्षद पद से निलंबित मुनेश गुर्जर
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
Daily Horoscope