• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला कलक्टर ने किया जेके लोन अस्पताल कोटा का निरीक्षण

District Collector inspected JK Lone Hospital Kota - Jaipur News in Hindi

जयपुर। कोटा जिला कलक्टर ओम कसेरा ने रविवार को कोटा के जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण किया तथा अस्पताल प्रशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों एवं उपकरणों की व्यवस्था के बारे में निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर ने अस्पताल में आवश्यक मरम्मत कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए तकमीना के अनुसार लाइट फिटिंग, वार्डों में आवश्यक मरम्मत कार्य एवं अब तक करवाये गये मरम्मत कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रस्तावित नवीन नीकू वार्ड में जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा शीघ्रता से कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई, रोशनी व खिड़कियों में काच लगवाने, शौचालयों, वार्डों में रंगाई-पुताई व छत के मरम्मत कार्य के बारे में भी निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर ने अस्पताल के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक उपकरणों की मरम्मत एवं उपलब्धता के बारे में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने नवीन ओपीडी ब्लॉक के तकमीना एवं अस्पताल में लाइट फिटिंग व निर्माण कार्य का तैयार तकमीना पर भी विस्तार से चर्चा कर नवीन प्रावधानों के अनुसार तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएसआर योजना में प्राप्त होने वाले उपकरणों की प्रगति एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा क्रय किये जा रहे उपकरणों की प्रगति की भी समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने अस्पताल में उपलब्ध सभी उपकरणों को 3 श्रेणी में विभाजित करते हुए वर्तमान में चालू, मरम्मत योग्य एवं अनुपयोगी उपकरण वार सूची बनाकर सभी उपकरणों की बार कोडिंग करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपकरणों की आवश्यकता के अनुसार वारंटी एवं आउट साईड वारंटी की सूची बनाकर कम्प्यूटराइज रखें जिससे खराबी आने पर समय पर मरम्मत कराई जा सके। उन्होंने अस्पताल में वर्तमान में उपलब्ध बजट की मदवार जानकारी लेकर उसके उपयोग का विस्तृत प्लान बनाकर आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि शिशु वार्डों में हीटर ब्लोवर वाले ही लिये जावे जिससे शिशुओं को ऑक्सीजन की परेशानी नहीं हो। रोड वाले हीटरों से विद्युत जनित घटनाएं होने का भी अंदेशा रहता है। उन्होंने दानदाता, संस्थाओं से अस्पताल के लिए आवश्यक उपकरण दान करते समय अस्पताल प्रबन्धन से भी जानकारी लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक जेके लोन डॉ. सुरेश दुलारा, शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ. अमृतलाल बैरवा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आर.एस.झंवर, अधीशाषी अभियंता विद्युत विनय सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District Collector inspected JK Lone Hospital Kota
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota district collector om kasera, jk lone hospital, public works department, medical college principal dr vijay sardana, superintendent jk lone dr suresh dulara, om kasera, dr vijay sardana, dr suresh dulara, ओम कसेरा, डॉ विजय सरदाना, डॉ सुरेश दुलारा, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved